ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

राजधानी को स्वच्छ शहर बनाने सड़कों पर उतरे अफसर और युवा, साइकिल भी चलाई

भोपाल। रविवार को भोपाल में साइकिल रैली निकाली गई। रैली 5 स्थानों से शुरू होकर तात्या टोपे नगर स्टेडियम पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। हर दिशा की अलग पहचान के लिए प्रतिभागियों को अलग-अलग रंग की टी शर्ट और टोकन दिए गए। रैली में भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत, खेल संचालक पवन जैन, भोपाल नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी भी साइकिल चलाते हुए स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में समापन संभागायुक्त ने युवाओं को भोपाल को स्वच्छ शहर बनाने की शपथ दिलाई। रैली में मतदाता जागरूकता का भी संदेश दिया गया।

100 से ज्यादा प्रतिभागी पुरस्कृत
रैली के समापन पर लकी ड्रा के माध्यम से 100 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमे उनको साइकिल, हेलमेट, सांत्वना पुरस्कार और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

लालघाटी चौराहा से प्रारंभ हुई रैली खानूगांव चौराहा, कोहेफिजा चौराहा, रेतघाट चौराहा, कमला पार्क चौराहा, पालीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, होटल पलाश, रंगमहल चौराहा, तात्या टोपे नगर थाना, टीन शेड जैन मंदिर होते हुए स्टेडियम पहुंची।

इकबाल मैदान से शुरू हुई रैली रेतघाट, पालिटेक्निक, स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल, जैन मंदिर होते हुए स्टेडियम पहुंची।

मिनाल रेसीडेंसी से प्रारंभ हुई रैली जेके रोड आईटीआई , सिक्योरिटी लाइन , कैरियर कालेज तिराहा, अन्ना नगर, चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड आॅफिस चौराहा, लिंक रोड नम्बर- 1, व्यापम चौराहा, शिवाजी चौराहा, नानके पेट्रोल पंप, टीन शेड, जैन मंदिर होते हुए स्टेडियम पहुंची।

स्वर्ण जयंती पार्क से शुरू हुई रैली कोलार, कोलार चौराहा ( नहर ), चूनाभट्टी, कोलार तिराहा, लिंक रोड नम्बर -3, मैनिट चौराहा, माता मंदिर चौराहा, माता मंदिर, टीन शेड, जैन मंदिर, तात्या टोपे नगर स्टेडियम पहुंची।

सी-21 माल होशंगाबाद रोड से प्रारंभ हुई रैली सावरकर सेतु, भाजपा कार्यालय, लिंक रोड नम्बर-2, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, नूतन कॉलेज, पांच नम्बर पेट्रोल पंप चौराहा, माता मंदिर चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा, जैन मंदिर होते हुए स्टेडियम पहुंची।

पैदल रैली से भी स्वच्छता का संदेश
साइकिल रैली के अलावा पैदल मार्च का तीन स्थानों से शुभारंभ हुआ। इसमें नेहरू नगर चौराहा, पी.एन.टी. चौराहा, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल, कमला नेहरू स्कूल, टीन शेड , जैन मंदिर। दूसरी रैली भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, अटल पथ ( बुले वर्ड स्ट्रीट ), टीन शेड , जैन मंदिर और तीसरी रैली रोशनपुरा चौराहा रंगमहल चौरहा, टी टी नगर थाना, अपैक्स बैंक, टीन शेड, जैन मंदिर होते हुए स्टेडियम पहुंची।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button