18 करोड़ का घोटाला: जेल की सलाखों के पीछे पहुंचते ही इस IAS अफसर की बिगड़ी तबियत, बमुश्किल कटी रात

नई दिल्ली। मनरेगा घोटाले के आरोप में पकड़ी गईं झारखंड की चर्चित आईएएस अफसर पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहीं नहीं उनकी पहली रात जेल में कट भी गई है। उन्हें रांची के बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है। जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल जैसे ही बुधवार देर रात जेल पहुंची उनकी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गर्इं। हालांकि दवाई देने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ और उन्हें महिला वार्ड में शिफ्ट किया गया।
बता दें कि मनरेगा के फंड का गबन करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल को कल बुधवार गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें उन्हें 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड में भेजने का फैसला लिया गया था। उनकी रिमांड आज से शुरू हो रही है। ईडी उनसे लगातार 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। उसकी ओर से अदालत से गुजारिश की गई थी कि सिंघल को 12 दिनों की रिमांड पर भेजा जाए, लेकिन अदालत ने 5 दिनों की ही मंजूरी दी। उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से भी ईडी सवाल-जवाब कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक की पूछताछ में कई सवालों के जवाब के दौरान पूजा सिंघल असहज दिखाई दीं।
18.06 करोड़ का हुआ था बड़ा घोटाला
ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार तीनों को पहले दिन एक साथ बैठाकर पूछताछ की। सवाल पूछा गया कि पूजा के ऊउ रहते हुए उनके खाते में 1.43 करोड़ रुपए कहां से आए? मनरेगा घोटाले के वक्त पूजा सिंघल ही खूंटी की तत्कालीन उपायुक्त थी, तब भी 18.06 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। ईडी के अधिकारियों के सवाल के जवाब में सिंघल ने बताया कि उन पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं है। उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने एक जांच समिति बनाई थी। जिससे उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है।
जेल में बमुश्किल कटी रात
जेल पहुंचने पर पूजा सिंघल ने किसी से बात नहीं की और बमुश्किल रात कटी। वह गुमसुम बैठी नजर आईं और मच्छर काटने की शिकायत की। इस पर उनके लिए आॅलआउट की व्यवस्था की गई। झारखंड की खनन सचिव को भोजन के लिए रोटी, सब्जी, दाल और सलाद दी गई, लेकिन उन्होंने दो टुकड़े खाकर छोड़ दिया। पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई थी। पूरी रात पानी पीकर ही बिताई। महिला वार्ड के सुरक्षाकर्मी आइएएस के लिए तरह-तरह की व्यवस्था में लगे रहे। आईएस पूजा सिंघल के लिए जेल प्रशासन की ओर से मच्छरदानी और आलआउट की व्यवस्था की गई। हालांकि उन्होंने अपने सोने वाली जगह पर मछरदानी नहीं लगाया, आलआउट से ही काम चलाया।