ताज़ा ख़बर

यूपी में सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर पीएम ने विपक्ष पर किया हमला, सीएम योगी की ऐसे की तारीफ

शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले UP को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) की तारीफ भी की। विपक्षी दलों (opposition parties) पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले शाम होते ही सड़कों पर कट्टे लहराए जाते थे। मुख्यमंत्री अब माफिया के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर (Bulldozers on illegal constructions) चलवा रहे हैं।

सभा को सबांधित करते हुए पीएम ने जनता से पूछा कि कट्टा गया या नहीं, कट्टा जाना चाहिए था कि नहीं, बेटियों की सुरक्षा (safety of daughters) पर आए दिन सवाल उठते रहते थे। बेटियों का स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया। व्यापारी, कारोबारी घर से सुबह निकलता था। परिवार को चिंता होती थी, गरीब परिवार (poor family) दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी। पीएम मोद ने कहा, यूपी में पहले कब कहां दंगा हो जाए, कहां आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था। शहीदों की धरती से प्रधानमंत्री ने यूपी प्लस योगी। बहुत है उपयोगी नया नारा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज माफिया पर बुलडोजर चलता है, बुलडोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- UP+Yogi बहुत है उप योगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में एक बाजार है सोतीगंज। देश मे कहीं गाड़ी चोरी हो तो वहीं कटती थी, योगी जी ने उसपर भी बुलडोजर चलवा दिया। उन्होंने कहा कि जिनको माफिया का साथ पसंद है वो उनकी भाषा बोलेंगे लेकिन हम तो देश की भाषा बोलेंगे।

पहले नहीं खुलते थे छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे
पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस योजना के तहत दो हजार रुपये एकाउंट में पहुंचे हैं, उसका सबसे जयाद लाभ छोटे किसानों को हुआ। उन छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) से जोड़ रहे हैं। पहले छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे खुलते नहीं थे। MSP में रिकार्ड बढ़ोत्तरी, रिकॉर्ड खरीद और रुपया सीधे एकाउंट में जाने से किसान को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा, हमारा फोकस देश में सिंचाई के रकवे को बढ़ोत्तरी पर है। इसलिए एक लाख करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रैक्चर आदि पर खर्च किए जा रहे हैं।

कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश के विकास और विरासत दोनों से है तकलीफ
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत और विकास दोनों से दिक्कत है। इन लोगों को बाबा विश्वनाथ का धाम (Baba Vishwanath’s Dham) बनने से, राम मंदिर (Ram Mandir) से, गंगा जी की सफाई से दिक्कत है। यही लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) की कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं। सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है तो क्या परिणाम आते हैं ये यूपी ने बीते कुछ सालों में अनुभव किया है।

याद करिए 5 साल पहले का हाल- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले राज्य के कुछ इलाकों में ही बिजली मिलती थी। तब बिजली खोजने पर भी नहीं मिलती थी। पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में सबका भला होता है। पहले जनता के पैसों का दुरुपयोग होता था। पीएम मोदी ने कहा कि आप याद करिए पांच साल पहले का हाल, राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button