अब मारियूपोल को बचा पाना संभव नहीं है। हम मशीनगन और शॉटगन से रूसी मिसाइलों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। हम हथियारों का इंतजार करते-करते थक गए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें रूस को रोकने के लिए टैंक और प्लेन चाहिए।
कीव। यूक्रेन पर रूसी हमले के आज एक महीने दो दिन हो गए हैं, लेकिन यह युद्ध खत्म होने की बजाय और खतरनाक ही होता रहा है। यूक्रेन में तबाही मचा रही रूसी सेना ने आज मारियूपोल और लवील पर मिसाइल अटैक किया है, जिसके बाद दोनों शहरों में बड़ी तबाही देखने को मिली है। इन सब के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की यूरोपीय देशों को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, अब मारियूपोल को बचा पाना संभव नहीं है। हम मशीनगन और शॉटगन से रूसी मिसाइलों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। हम हथियारों का इंतजार करते-करते थक गए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें रूस को रोकने के लिए टैंक और प्लेन चाहिए। पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूड के साथ हुई एक वर्चुअल मीटिंग में जेलेंस्की ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि, वो निराश हैं कि यूक्रेन को पोलिश मिग-29 जेट नहीं मिला है।
रूस ने दिए थे हमले तेल करने के संकेत
युद्ध के बीच रूस की ओर से शनिवार को संकेत दिए गए थे, कि वह जंग को लेकर अपनी रणनीति को बदल रहा है। रूसी सैन्य अधिकारी ने कहा था कि, हमने यूक्रेन में युद्ध के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब हम दूसरे चरण की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य डोनाबास पर पूर्ण नियंत्रण है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई कहा है।
जेलेंस्की बातचीत को तैयार
इन हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर से बातचीत की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि, अब बातचीत का समय आ गया है, जिससे इस तबाही को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि, रूस अपनी गलतियों को सुधारे नहीं तो इसका अंजाम पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।