ताज़ा ख़बर

क्या यूक्रेन सामने कमजोर पड़ने लगे पुतिन: अमेरिका का दावा- रूस ने चीन से मांगी सैन्य और ड्रोन की मदद

मॉस्को। यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले आज 19वां दिन है। लेकिन अब तक इस युद्ध का परिणाम निकलता दिखाई दे रहा है। इस बीच अब सवाल यह भी उठने लगे हैं कि क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सामने रूसी राष्ट्रपति कमजोर पड़ने लगे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि युद्ध में रूस को चीन की सहायता की जरूरत पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी की ओर से यह दावा किया गया है कि रूस ने सैन्य के अलावा ड्रोन की भी मदद चीन से मांगी है।

बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद से ही अमेरिका और यूरोप में उसके सहयोगी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। रूस को स्विफ्ट वित्तीय प्रणाली से अलग करने के अलावा उसके प्रमुख बैंकों पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे। रूस की ओर से यह मदद ऐसे समय पर मांगी गई है, जब अमेरिका की ओर से सीधे तौर पर चीन को धमकाया गया है। दरअसल, अमेरिका ने रविवार को चीन को चेतावनी जारी की थी। इसके तहत कहा गया था कि, आर्थिक प्रतिबंध झेल रहे रूस की मदद के लिए अगर चीन आगे आता है, तो उसे भी बुरे परिणाम भुगतने होंगे।

बताया जा रहा है वित्तीय प्रतिबंध लगने के बाद से रूस आर्थिक तौर पर कमजोर हो रहा है और इसलिए उसे चीन की शरण में जाने की जरूरत पड़ गई। बता दें कि अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने रूस के बैंको पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इतना ही नहीं कई बड़ी कंपनियों ने भी रूस में अपनी सेवा रोक दी है।





इस तरह की कोई जानकारी नहीं: अमेरिका में चीनी दूतावास
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यु ने कहा कि रूस द्वारा मदद मांगने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि चीन रूस की मदद करने के लिए तैयार भी हो सकता है। हालांकि, पेंग्यू ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि चीन ने यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखा है और आगे भी जारी रखेगा। पेंग्यु ने कहा कि फिलहाल हमारी उच्च प्राथमिकता तनावपूर्ण स्थिति को बढ़ने से रोकने की है. चीन संयम बरतने के साथ बड़े पैमाने पर होने वाले मानवीय संकट को रोकने के पक्ष में है।

आज चीन और अमेरिका के अधिकारी रोम में करेंगे बैठक
इन सबके बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और विदेश विभाग के कई अधिकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक यांग जिची से रोम में सोमवार को मुलाकात करेंगे। ये सभी यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button