खजुराहो में 40 मिलीमीटर, टीकमगढ़ में 37, नौगांव में 31.2, ग्वालियर में 27.8, सागर में 20, रायसेन में 16.2, इंदौर में 11.4, गुना में 7.8, सतना में 3.6, खरगोन में 3.2 बारिश दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भोपाल, रायसेन, सीहोर, रीवा, सतना जिलों और सागर-इंदौर संभागों में बारिश की भविष्यवाणी की थी।
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम (weather system) के कारण राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार-शुक्रवार की रात जमकर बारिश (rain) हुई। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक राजधानी भोपाल (Bhopal) में सुबह आठ बजे तक 40.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही खजुराहो (Khajuraho), टीकमगढ़ (Tikamgarh) में भी बारिश हुई । वहीं ग्वालियर (Gwalior) में हुई बारिश के बाद घना कोहरा छा गया, जिसके कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां तक की विजीब्लिटी बहुत कम हो गई थी।
यहां घने कोहरे की वजह से विजीब्लिटी 50 मीटर भी नहीं रही है जिससे सड़क पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। ऐसी ही स्थिति खजुराहो में रही जहां विजीब्लिटी 500 मीटर तक रही थी। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी (Western Disturbance North) पाकिस्तान (Pakistan) और आसपास बना हुआ है। उसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (South-East Rajasthan) पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना है। इस सिस्टम के असर से शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बनने की संभावना है।
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्टों के मुताबिक खजुराहो में 40 मिलीमीटर, टीकमगढ़ में 37, नौगांव में 31.2, ग्वालियर में 27.8, सागर में 20, रायसेन में 16.2, इंदौर में 11.4, गुना में 7.8, सतना में 3.6, खरगोन में 3.2 बारिश दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भोपाल, रायसेन, सीहोर, रीवा, सतना जिलों और सागर-इंदौर संभागों में बारिश की भविष्यवाणी की थी।
बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान
मध्य प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के चलते भोपाल सहित ग्वालियर, बुंदेलखंड के कई जिलों में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं और राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अब कांग्रेस ने किसानों को बारिश से हो रहे नुकसान पर जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
उचित मुआवजे की मांग
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने किसानों के नुकसान पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश , ओलावृष्टि से फसलें खराब हो गई हैं। उन्होंने सरकार से माँग की है कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानो को मुआवजा प्रदान किया जाए। किसान पहले से ही खाद, बिजली, बीज संकट से जूझ रहा है और ऐसे में ओलावृष्टि ने उन्हें संकट में डाल दिया है।