ताज़ा ख़बर

यूपी के लखीमपुर खीरी में बड़ा बवाल: भाजपा नेता की गाड़ी ने दो कुचला, गुस्साए किसानों ने पहले पीटा, फिर की आगजनी

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में तनावपूर्ण माहौल निर्मित हो गया है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी (Union Minister Ajay Mishra Teni) के गांव में होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के कार्यक्रम से पहले यहां पर एक कार चालक ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी है, जिससे दो किसानों की मौत (death of two farmers) हो गई हे। इससे आक्रोशित किसानों (angry farmers) ने पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई (BJP workers beating fiercely) की फिर तोड़फोड़ के बाद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

 

बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स (police force) मौके पर पहुंची। पुलिस ने बवाल कर रहे किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। बवाल को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रास्ते से ही लौट गए। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ विरोध करने के दौरान किसानों की भिड़ंत हो गई।

 

बताते हैं कि इस रोड पर पहले से भारी संख्या में किसान मौजूद थे। सड़क पर मौजूद किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। इस बीच भाजपा नेताओं की गाड़ियों ने कुछ किसानों को रौंद दिया, जिससे दो किसानों की मौत हुई है और कई किसान घायल हो गए हैं। इस घटना से नाराज किसानों ने सांसद पुत्र व एक अन्य गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

 

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित होने वाले कुश्ती कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में काला झंडा दिखा रहे किसानों के साथ झड़प हुई। बीजेपी नेताओं पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लग रहे हैं। तिकुनिया इलाके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पैतृक गांव है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button