गरियाबंद से करीब आठ किलोमीटर दूर जोबा गांव के पास ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। शवों को जिला अस्पताल की मरच्युरी भिजवाया गया है। पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुबह की जाएगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक सीमेंट लोड ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गरियाबंद से करीब आठ किलोमीटर दूर जोबा गांव के पास ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। शवों को जिला अस्पताल की मरच्युरी भिजवाया गया है। पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुबह की जाएगी। मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। इधर इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद एसपी भी मौके पर मौजूद है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले में सड़क हादसे में ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। साथ ही गरियाबंद दुर्घटना के मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सीएम ने मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे मजरकट्टा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायल मजरकट्टा गांव के निवासी हैं। ये छट्ठी (जन्मदिन) कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर एसपी सहित पुलिस की टीम मौजूद है। ट्रैक्टर की ट्रॉली को सीमेंट से भरे ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रक का चालक अभी गाड़ी में फंसा हुआ है, जिसे जेसीबी की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं।
एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप यादव ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया, इसके बाद शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि 14 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। तीन अन्य घायलों का इलाज गरियाबंद के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।