खेल

T-20 series: मोहाली में आज विश्व चैंपियन से भिड़ेंगे रोहित के शेर, निशाने पर रहेगा यह बड़ा मुकाबला

मोहाली। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली घरेलू तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज आगाज होगा। आज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है। विश्व कप से पहले भारत के लिए सबसे बड़ा मसला उसका मिडिल आॅर्डर कॉम्बिनेशन है, जिसे रोहित ब्रिगेड इस सीरीज के जरिए सुलझाने का प्रयास करेगी। बता दें कि आॅस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया को भारत में ही वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

विश्वकप से पहले होने वाले छह मैचों में कुछ तेज गेंदबाजों को भले ही आराम दिया गया है, लेकिन इसे छोड़कर भारत अपनी मजबूत टीम के साथ ही उतर रहा है। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनके खिलाड़ी सभी सवालों का जवाब ढूंढने का प्रयास करेंगे। भारत ने भले ही एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसने इस दौरान कई बदलाव भी किए।




हर्षल और बुमराह की वापसी से टीम मजबूत

भारतीय गेंदबाजी की कमजोरियां भी इस टूनार्मेंट में खुलकर सामने आईं, लेकिन हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी से आक्रमण को मजबूती मिली है। रोहित ने साफ कर दिया कि विश्वकप में उनके साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे, लेकिन यहां संभावना है कि उनके साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत करने के लिए उतरें। अपनी पिछली टी-20 पारी में शतक जड़ने वाले कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है।

पंत और कार्तिक में किसे मिलेगा चांस?

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि विश्व कप में उनके साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे, लेकिन यहां संभावना है कि उनके साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत करने के लिए उतरें। अपनी पिछली टी20 पारी में शतक जड़ने वाले कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चोटी के चार बल्लेबाज तय हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि अंतिम एकादश में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुना जाएगा या दिनेश कार्तिक को।




फिनिशर की भूमिका निभाने कार्तिक की हुई टीम में वापसी

कार्तिक फिनिशर की भूमिका के लिए टीम में लाए गए हैं। उन्हें एशिया कप में बल्लेबाजी का बमुश्किल मौका मिला था, लेकिन टीम मैनेजमेंट अगले दो सप्ताह में उन्हें क्रीज पर कुछ समय बिताने का अवसर दे सकता है। दीपक हुड्डा एशिया कप में सुपर फोर के सभी मैचों में खेले थे, लेकिन टीम में उनकी भूमिका को लेकर स्पष्टता नहीं है।

टिम डेविड कर सकते हैं आस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू

दूसरी तरफ आॅस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भारत आया है। वॉर्नर को रेस्ट दिया गया है, जबकि मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श को चोटों से उबरने का समय दिया गया है. सभी का ध्यान कप्तान एरॉन फिंच पर होगा, जिन्होंने लगातार लचर प्रदर्शन के कारण हाल में वनडे से संन्यास ले लिया था। वह विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे। एक अन्य खिलाड़ी टिम डेविड पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, जो सिंगापुर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद आॅस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर सकते हैं।




इनमें से चुनी जाएंगी दोनों टीमें

आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button