25.1 C
Bhopal

मोहन के मंत्री के निशाने पर आए सिद्धारमैया, विजयवर्गीय बोले- अब तो कोर्ट ने भी भ्रष्टाचारी सीएम का सर्टिफिकेट दे दिया

प्रमुख खबरे

इंदौर। मुडा जमीन घोटाले से जुड़े मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया घिरते दिख रहे हैं। दरअसल हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए शाफ शब्दों में कह दिया है कि मामले की जांच जरूरी है। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने कर्नाटक सीएम को अपने निशाने पर ले लिया है। मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तो उन्हें घोषित भ्रष्टाचारी तक बता दिया है। साथ ही उन्होंने इस्तीफे की भी मांग कर डाली है।

मंत्री विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिद्धारमैया घोषित भ्रष्टाचारी हैं। जितना भ्रष्टाचार सिद्धारमैया ने किया उतना किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है। अब तो कोर्ट ने भी उन्हें भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री का सर्टिफिकेट दे दिया है। इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने जम्मू-कश्मीर में 370 को लेकर कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।

जम्मू-कश्मीर मामले में कांग्रेस का चेहरा हो रहा बेनकाब
मंत्री कैलाश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मामले में कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो रहा है। जनता को अब विचार करना चाहिए कि देश में धारा 370 की आवश्यकता है या नहीं। जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर में धारा 370 लगाई थी, तब बाबा अंबेडकर ने कहा था कि यह संविधान के साथ छेड़छाड़ है और कांग्रेस ने धारा 370 लगाकर दलितों का आरक्षण समाप्त कर दिया है। हमने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के दलित भाइयों को आरक्षण दिया है।

कांग्रेस पर साधा निशाना
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है कि हम संविधान खत्म कर रहे हैं, जबकि संविधान खत्म करने का काम कांग्रेस ने किया है, और हम पर आरोप लगाते हैं। जम्मू कश्मीर के भाइयों को आरक्षण देने का काम हमने किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस का चेहरा उजागर हो गया है कि उन्होंने कश्मीर में उस नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से समझौता किया, जिसने अपने मेनिफेस्टो में धारा 370 लगाने की बात कही है। क्या कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है इसका जवाब देश की जनता को देना होगा। मंत्री कैलाश ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वोटिंग हो रही है और यकीन है कि वहां बीजेपी की सरकार बनेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे