अब जहां राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों (Positivity Rate) का रेट घटकर केवल नौ फीसदी रह गया है, वहीं आज का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 87 प्रतिशत दर्ज किया गया.
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) की दूसरी लहर के लगातार सुधरते हालात के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार (17 मई, 2021) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को राज्य के हालात से अवगत कराया। मोदी को बिंदुवार जानकारी देते हुए चौहान ने बताया कि राज्य में कोरोना से बिगड़े हालात अब सुधार की तरफ बढ़ चले हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की है. चौहान ने मोदी को बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है । उन्होंने आंकड़ों के साथ जानकारी दी कि प्रदेश में आज कोरोना के 5921 पॉजिटिव केस सामने आये, जबकि आज ही कुल 11, 513 लोगों के संक्रमण-मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. अब जहां राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों (Positivity Rate) का रेट घटकर केवल नौ फीसदी रह गया है, वहीं आज का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 87 प्रतिशत दर्ज किया गया.
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का इस बात के लिए आभार जताया कि हालात पर काबू पाने के लिए राज्य को केंद्र से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) सहित रेमडेसीविर (Remdesivir) इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति की गयी है. इसके साथ ही चौहान ने मोदी को राज्य में संचालित ‘किल कोरोना’ (Kill Corona) अभियान और वैक्सीनेशन (Vaccination) की भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश के हरेक गाँव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन कर कोरोना के विरुद्ध अभियान को और गति दी गयी है. साथ ही प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के भी बहुत आशाजनक नतीजे सामने आये हैं. उन्होंने पीएम को राज्य में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर (Post Covid Care Centre) की जानकारी भी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया कि कोरोना बीमारी में केंद्र, मध्यप्रदेश की हर संभव सहायता करेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के बीच राज्य में ब्लैक फंगस (Black Fungus) बीमारी पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि ब्लैक फंगस के उपचार के लिए मध्य प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं एवं ब्लैक फंगस का प्रदेश में निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.प्रधानमंत्री ने मुख़्यमंत्री को आश्वस्त किया कि ब्लैक फंगस के विरुद्ध प्रयासों तथा योजनाओं के लिए भी केंद्र मध्यप्रदेश की पूरी सहायता करेगा।