मेजर ध्यानचंद ने ली खेल रत्न में राजीव गांधी की जगह

नयी दिल्ली । भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratn Award) का नाम अब राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi) नहीं बल्कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न (Major Dhyanchand Khel Ratn) होगा । भारतीय हॉकी टीमों के तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में शानदार प्रदर्शन के बाद इस सम्मान का नाम महान हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखने का फैसला लिया गया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें देशवासियों के अनुरोध मिल रहे हैं कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाये ।
मोदी ने ट्वीट (Tweet) किया ,‘‘ देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाये। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। ’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के प्रदर्शन ने पूरे देश को रोमांचित किया है । उन्होंने कहा कि अब हॉकी में लोगों की दिलचस्पी फिर से बढ़ी है जो आने वाले समय के लिये सकारात्मक संकेत है ।
खेल रत्न सम्मान के तहत 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है ।
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि ध्यानचंद खेलों में भारत के सबसे बड़े नायक रहे है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेजर ध्यानचंद जी ने अपने असाधारण खेल से विश्व पटल पर भारत को एक नई पहचान दी व अनगिनत खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत बने। जनभावना को देखते हुए खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद।’’
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी से सांसद बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट किया, ‘‘ किसी (खेल) नायक का नाम पुरस्कार को और प्रतिष्ठित बनाता है।’’
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने भी इस कदम के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘‘खेल के सबसे बड़े पुरस्कार खेल रत्न को देश के श्रेष्ठ खिलाड़ी और हॉकी के जादूगर ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न’ रखने के फैसले के लिए मैं भारत सरकार और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं।’’
पूर्व खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भी इस कदम के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया करते हुए लिखा, ‘‘ धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा हमारे सच्चे नायकों का सम्मान करने और उन्हें पहचान देने के लिए। हमारे देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा। महान खिलाड़ी और भारतीय खेलों को सम्मानित करने के लिए एक सही श्रद्धांजलि। जय हिंद।’’
श्री चौहान ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा ‘हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपने अद्भुत खेल से न सिर्फ सारी दुनिया का दिल जीता, बल्कि अपने देश को भी एक अलग पहचान दिलाई। खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर रखना उन्हें सच्ची आदरांजलि है। इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ।’
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी श्री मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश भाजपा के नेताओं और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने श्री मोदी के निर्णय के समर्थन में ट्वीट किए हैं।