प्रमुख खबरें

श्रीनगर में सेना को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में पाक आतंकी बिलाल समेत दो दहशतगर्दों का किया खात्मा

जम्मू। श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके (Hyderpora area of Srinagar) में सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ (Encounter) में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया (Killed two terrorists) है, जबकि एक मददगार घायल हुआ था, जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार (Kashmir Zone IG Vijay Kumar) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं, सूचना के आधार पर सेना ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान मकान के तीसरी मंजिल में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani terrorists) भी शामिल है। जिसकी पहचान बिलाल भाई (Bilal Bhai) के रूप में हुई है। दूसरा आतंकी आमिर (terrorist amir) बनिहाल का रहने वाला था। अब इस मुठभेड़ पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने सवाल उठाया है और मामले की जांच की मांग की है। आईजी ने आगे बताया कि अल्ताफ ने मुदासिर को कमरे दिए थे और वह अनधिकृत कॉल सेंटर (unauthorized call center) चला रहा था। जहां से नौ कंप्यूटर और हथियार (computers and weapons) बरामद हुए हैं। यहां से यूएसए का एक नक्शा भी मिला है। हमें कॉल सेंटर से कई देशों के नंबर मिले हैं। जिनकी जांच की जा रही है।





वहीं इससे पहले रविवार को श्रीनगर के नवाकदल इलाके में पुलिस दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि नवाकदल के जमालता इलाके में शाम को आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया।

जम्मू-कश्मीर में इस माह अब तक तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकी मारे गए हैं। गुरुवार को कुलगाम और श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसमें बेमिना में मारा गया मुजाहिदीन गजवातुल हिंद का एक आतंकी भी शामिल था, जिसे सुरक्षाबलों पर फिदायीन हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button