ताज़ा ख़बर

घाटी में आपरेशन आल आउट जारी: बडगाम में सेना ने 3 और आतंकियों का किया Encounter

श्रीनगर। घाटी में दहशतगर्दों (terrorists) के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) का लगातार कड़ा प्रहार जारी है। मुठभेड़ में बुधवार को जैश (Jaish) के तीन आतंकवादियों का खात्मा (Elimination of three terrorists) करने के बाद गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में सेना को एक और सफलता मिली है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) से आज मिली जानकारी के मुताबिक सेना ने बडगाम (Budgam) के जोवला क्रालपोरा चादूरा इलाके में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 3 और आतंकवादियों  को मार (kill terrorist) गिराया है। मारे गए आतंकवादियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

 

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों के चाडूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। बाद में दो और आतंकियों को ढेर कर दिया।





इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu&Kashmir Police) ने गुरुवार को श्रीनगर शहर में आतंकी मॉड्यूल (terrorist module) का भंडाफोड़ करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के रहने वाले सुहैल कादिर खांडे (Suhail Qadir Khande) और सुहैल मुश्ताक वाजा (Suhail Mushtaq Waza) के रूप में हुई है। उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पिस्तौल के 30 कारतूस मौके से बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठनों से संबद्ध हैं।

इससे पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। बुधवार सुबह शुरू हुए तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और अब तक इसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इसमें से एक पाकिस्तानी नागरिक था। कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर जनरल ने बताया था कि इन आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button