अन्य खबरें

पंजाब के कैप्टन को झटका: चुनावी रणनीतिकार पीके ने सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

प्रमुख खबरें : चंडीगढ़। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पंजाब से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के मुख्य सलाहकार पद (chief advisor position) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। प्रशांत किशोर ने अमरिंदर को लिखे खत में कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं। पीके ने कैप्टन से अनुरोध किया है कि उन्हें इस जिम्मेदारी से तत्काल मुक्त किया जाए। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि अब मैं मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हूं।

प्रशांत किशोर का इस्तीफा कैप्टन के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। पीके ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) की दहलीज पर खड़ा है। ज्ञात हो कि अमरिंदर ने प्रशांत किशोर को इसी साल अपना मुख्य चुनावी सलाहकार नियुक्त किया था। इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट (Tweet) करके दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था- प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर जॉइन किया है। उनके साथ पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।





सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर को अगले साल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया गया है। अपनी खोई जमीन को फिर से हासिल करने और राज्यों में अपनी स्थिति दुरस्त करने के लिए कांग्रेस को अब पीके में ही सहारा नजर आ रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि किशोर कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर सकते हैं। इन चुनावों में पीके की अब बड़ी भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने और उसका ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए यह बैठक हुई।

इससे पहले भी जुड़ चुके हैं कांग्रेस के साथ
पीके इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आए थे, उस समय सपा और कांग्रेस (Congress) के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था, लेकिन यह गठबंधन चुनाव नहीं जीत पाई। उस समय कहा गया कि पीके चुनाव में प्रियंका गांधी को चेहरा बनाना चाहते थे लेकिन पार्टी आलाकमान के साथ इस मुद्दे पर बात नहीं बन पाई थी, इसलिए पीके बीच में ही पार्टी से अलग हो गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button