अन्य खबरें
मुंबई के अस्पताल में गैस के रिसाव से भगदड़

मुंबई । मुंबई के चिंचपोकली (Chinchpokli) इलाके में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) (BMC) द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) में एलपीजी रिसाव (Leakage of LPG) के बाद कुल 58 मरीजों को निकाला गया। इनमें से 20 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अस्पताल के भवन संख्या 148 में दिन में 11 बजकर 34 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया, ‘‘एलपीजी रिसाव के बाद मरीजों के तीमारदारों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच अफरातफरी फैल गयी।’’
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने घटना की सूचना बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम को दी, जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारी और एचपीसीएल के तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, ‘‘सुरक्षा उपाय के तहत इमारत को खाली करा लिया गया और मरीजों को परिसर की दूसरी इमारत में ले जाया गया। सभी की हालत स्थिर है।’’