शख्सियत

माहौल सुधारने विपक्ष की तरफ मुड़े ‘चरण’ के चरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आसंदी के सम्मान की कई बार अनदेखी किए जाने के बाद सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत से भाजपा सदस्यों ने उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात में उनके प्रति सम्मान जताकर पूरे घटनाक्रम पर विराम लगाने की कोशिश की है। अध्यक्ष डा.महंत ने भाजपा सदस्यों की इस कवायद के बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह समापन भाषण में सदन में अपनी बात रख चुके है।वहीं संसदीय एवं राजनीतिक जानकार भाजपा सदस्यों की इस कवायद को अच्छा कदम मान रहे है।उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आसंदी के प्रति बहुत ही सम्मान की परम्परा रही है।वैसे भी डा.महंत बहुत ही अऩुभवी एवं सुलझे संसदीय जानकार है और प्रचंड बहुमत वाला सत्ता पक्ष होने के बाद भी वह सदन में संख्या बल में कमजोर विपक्ष को पूरा तरजीह देते है।

विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने कल देर शाम अध्यक्ष डा.महंत के आवास पर पहुंचे और शिष्टाचार मुलाकात की।इस दौरान कोरबा की सांसद एवं अध्यक्ष की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत भी थी।मुलाकात करने वालों में वरिष्ठ विधायक नेता बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे,जिन्होने पिछले तीन चार दिनों में आंसदी के निर्णय पर सवाल उठाए थे।इस सत्र में पहली बार आसंदी के प्रति सम्मान की कई बार अनदेखी के मौके भी आए। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व में इस तरह के बहुत कम ही उदाहरण मिलते है।जबकि राज्य गठन के बाद नवगठित विधानसभा में आसंदी पर ऐसे अध्यक्ष भी विराजमान रहे जोकि कई बार सदस्यों को सदन में कड़ी डांट लगा देते थे।कुछ जानकार और स्वयं डा.महंत ने आसंदी के प्रति सम्मान की अनदेखी के पीछे व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को कारण मान रहे है।ऐसी चर्चा रही है कि भाजपा विधायक दल में कुछ समस्याएं है।

इस पूरे घटनाक्रम की शुरूआत बहुत ही मामूली थी लेकिन इसके चलते भाजपा सदस्यों ने विभागों की बजट मांगो की चर्चा में हिस्सा नही लिया और बजट सत्र 17 दिन पहले खत्म हो गया।इस दौरान ही अध्यक्ष को एक बार कहना पड़ा कि वह 1980 से संसदीय पाठशाला के सदस्य है।वह पांच बार विधानसभा एवं पांच संसदीय चुनाव लड़ चुके है,और आठ बार सदन के सदस्य रहे है,उऩ्हे भी नियम प्रक्रिया की पूरी जानकारी है। अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने इस घटनाक्रम के बीच सत्र के समापन के मौके पर सदस्यों से आग्रह किया कि संसदीय सदन की सर्वोच्चता के लिए आसंदी के प्रति सम्मान और विश्वास का भाव बना रहना अत्यंत आवश्यक है।व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा,प्रतिष्ठा और द्वेष से सदन को मुक्त रखकर ही हम संसदीय लोकतंत्र की सार्थकता को सिद्द कर सकते है।

डा.महंत ने कहा कि परिस्थितिजन्य कारणों से भले ही इस बजट सत्र में विषम स्थिति निर्मित हुई,परन्तु यह भी सच है कि हमारी संसदीय संस्कारों की जड़े इतनी मजबूत हैं कि हम इन परिस्थितियों से भी आगे निकल कर संसदीय मूल्यों को किन्ही भी परिस्थितियों में भविष्य में प्रभावित नही होने देने का संकल्प लें।उन्होने सदस्यों से आग्रह किया कि सदन में चर्चा के दौरान आरोप प्रत्यारोप,गतिरोध एवं आक्रोश के गुजरे पलों को भूलकर सदन के इन परिस्थितियों से बचाने का प्रयास करे।उन्होने कहा कि मैं भी आप ही की तरह इस सदन का एक सदस्य ही हूं,मेरी भी भावनाएं हैं,मेरे भी विचार हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button