प्रमुख खबरें

मानसून सत्र: सभापति की अपील भी विपक्ष पर बेअसर, पोस्टर लहराते पहुंचे आसंदी के सामने

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र को शुरू हुए 15 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन विपक्षी पार्टियों (opposition parties) के हंगामे के कारण एक दिन भी ऐसा नहीं बीता की सदन का काम सुचारू रूप से चला हो और अब तक का समय विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया है। इस बीच आज भी विपक्ष के ऐसे ही तेवर हैं जैसे पहले थे। सदन के दोनों सदनों में आज भी विपक्ष हंगामा बरपा रहा है, जिसके कारण सभापति को दोनों सदनों कार्यवाही को बार-बार रोकनी पड़ रही है।

पेगासस जासूसी कांड (Pegasus detective scandal), किसान आंदोलन (Farmers Movement) जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष के तेवर आज भी गरम हैं और सदन में जमकर नारेबाजी। इस बीच लोकसभा में सभापति राजेन्द्र अग्रवाल (Chairman Rajendra Agrawal) ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर हंगामा कर रहे विपक्षियों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन विपक्ष पर उनकी अपील का भी असर नहीं हुआ और नारेबाजी के साथ पोस्टर लहराते हुए विपक्षी सभापति के कुर्सी के सामने पहुंच गए।





सभापति ने अपनी सीट से खड़े होकर समझाया
बुधवार को जब लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार शुरू हुई तो चेयर पर राजेंद्र अग्रवाल थे। कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। जिसे देखते हुए राजेंद्र अग्रवाल विपक्षी सांसदों को समझाने लगे. वो अपनी सीट से खड़े हो गए। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, माननीय सदस्यगण, पहले ही संसद की मर्यादा भंग हो रही है, उसकी कुछ सीमा भी होती है। चेयर के आगे प्लेकार्ड लाना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। आप प्लेकार्ड लहरा रहे हैं, नारे लगा रहे हैं, वेल में आ रहे हैं। आप ऐसा कुछ मत कीजिए कि चेयर को कार्रवाई करनी पड़े।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button