मध्यप्रदेश

मां शारदा की नगरी में नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू: गर्भगृह में प्रतिबंधित रहेगा वीआईपी दर्शन

मैहर। मैहर में आगामी क्वार माह में नवरात्रि शारदेय मेला 15 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। नवरात्रि मेले में लाखों की संख्या में आने वाले भक्तों की भीड़ के प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं को लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट हो गया है। इतना ही कलेक्टर एवं अध्यक्ष मां शारदा देवी प्रबंध समिति अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक भी हुई है। बैठक में सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया है कि नवरात्रि मेले के दौरान गर्भगृह में वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासक और एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि नवरात्रि मेला में औसत रूप से 1.25 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। मैहर मेले में प्रतिदिन लगभग 2500 चार पहिया वाहन और 100-150 बड़े वाहन पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं, पेयजल, सफाई, सुरक्षा, विद्युत आदि की सभी तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर समिति के कर्मचारियों,पुलिस के अलावा अन्य विभागों के कर्मिकों की सेवाएं ली जायेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान किसी भी वीआईपी को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

3 पालियों में रहेगा चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ
मेला स्थल पर विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा स्टाल रहेंगे। जिनमें 3 पाली में चिकित्सक एवं पैरा मेडीकल स्टाफ दवाओं के साथ सेवाएं देंगे। नवरात्रि मेला में मंदिर एवं मेला परिसर में निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। मेले के दौरान गर्भगृह में वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णत: वर्जित रहेगा। नवरात्रि मेले में लगने वाले पुलिस बल की आवास व्यवस्था यात्री निवास 3 रहेगी। पुलिस बल के भोजन, नास्ते की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जायेगी।

112 कैमरों से होगी निगरानी
एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि पहाड़ी में मंदिर होने के फलस्वरूप मंदिर और सीढ़ियों में आकस्मिक रूप से जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने पर सपेरों की चौबीस घंटे व्यवस्था रखी गई है। मंदिर पहाड़ी पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जायेगी। मेले की व्यवस्था की निगरानी में 112 सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाई जायेगी। मेले के दौरान श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए रात्रि में रामलीला मंचन एवं अन्य सांस्कृतिक भक्तिपूर्ण कार्यक्रम भी किए जायेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button