दोनों नेताओं पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 (ए) और 353 तथा मुंबई पुलिस अधिनियम (पुलिस की निषेधाज्ञा उल्लंघन) की धारा 135 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ ऐलान करने वाले निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सासंद नवनीत राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि मुंबई पुलिस ने उनके लिए पुलिस कस्टडी की मांग की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद नवनीत राणा को भायखला महिला जेल, जबकि पति रवि राणा को आर्थर रोड जेल रखा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 (ए) और 353 तथा मुंबई पुलिस अधिनियम (पुलिस की निषेधाज्ञा उल्लंघन) की धारा 135 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। लोक अभियोजक प्रदीप घरत ने बताया कि दोनों को रविवार को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने कहा, उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (राजद्रोह) के तहत भी आरोप हैं क्योंकि उन्होंने सरकारी तंत्र को चुनौती दी थी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणियां की थीं। घरत ने कहा कि अदालत राणा दंपति की जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी। दंपति की ओर से वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया, ह्यह्यदोनों के खिलाफ खार थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। सभी आरोप निराधार हैं और हम जमानत के लिए आवेदन करेंगे।
पुलिस राज्य सरकार के इशारों पर कर रही काम: सोमैया का बड़ा आरोप
वहीं, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन पर हुआ हमला स्टेट स्पॉन्सर्ड था। इसमें पुलिस ने राज्य सरकार के इशारों पर काम किया। किरीट सोमैया पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘किरीट सोमैया ने अपने ऊपर होने वाले हमले के बारे में भी पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। हम केंद्र सरकार को इस पर कुछ एक्शन लेने के लिए कहेंगे। हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा?’
दरअसल, शनिवार देर रात राणा दंपती से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकतार्ओं ने पथराव कर दिया। पुलिस स्टेशन से निकलते समय शिवसेना कार्यकतार्ओं ने उनकी कार पर पत्थर, बोतलें और चप्पलें फेंकीं। हमले में सोमैया की कार का कांच टूट गया और उनके चेहरे पर चोट लगने से खून बहने लगा। सोमैया ने आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमले के बावजूद मामूली घटना की एफआईआर दर्ज की गई है।