ईडी के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 से जुड़ी धाराओं के तहत मलिक के खिलाफ चल रही जांच के लिए उपनगर के संयुक्त जिला रजिस्ट्रार, को पत्र लिखकर मलिक परिवार के छह फ्लैटों के स्वामित्व रिकॉर्ड मांगे हैं।
मुंबई। बीते कुछ दिनों से जेल में बंद के महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक की मुश्किलें प्रवर्तन निदेशालय ने बढ़ा दी है। ईडी ने अब नके परिवार के सदस्यों के नाम पर कुर्ला, बांद्रा और सांताक्रूज में स्थित विभिन्न संपत्तियों के विवरण के संबंध में दस्तावेजों की जानकारी मांगी है। ईडी के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 से जुड़ी धाराओं के तहत मलिक के खिलाफ चल रही जांच के लिए उपनगर के संयुक्त जिला रजिस्ट्रार, को पत्र लिखकर मलिक परिवार के छह फ्लैटों के स्वामित्व रिकॉर्ड मांगे हैं।
कुमार ने यह पत्र 24 मार्च को लिखा है जिसमें प्रमाणित दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। जिन सम्पत्तियों की जानकारी मांगी गई है वो संपत्तियां मलिक, उनकी पत्नी महजबीन और उनके बेटे फराज के नाम पर बताई जा रही हैं। संपत्तियों में मलिक के बेटे फराज के नाम पर दो फ्लैट शामिल हैं। ये फ्लैट नंबर 6 गुलामनाबी मंजिल, सांताक्रूज (पश्चिम) और बांद्रा (पश्चिम) में बांद्रा वास्तु भवन में फ्लैट नंबर 501 हैं।
ईडी ने कुर्ला (पश्चिम) के नूर मंजिल में फ्लैट नंबर बी-03, सी-2, सी-12 और जी-8 का भी रिकॉर्ड मांगा है। ये फ्लैट मलिक और उनकी पत्नी महजबीन के नाम पर हैं। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को इन संपत्तियों के शीर्षक से संबंधित कथित अनियमितताओं का संदेह है, इसलिए इसने सरकार को पत्र लिखकर आधिकारिक रिकॉर्ड मांगा है।
भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके कुछ करीबी सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में नवाब मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। मलिक की गिरफ्तारी तब हुई जब ईडी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के कई परिसरों पर छापा मारा गया। दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर के घर पर भी छापा मारा गया। मलिक ने पारकर के साथ पिछले दो दशकों के दौरान कुर्ला संपत्ति से संबंधित लेनदेन किया था।