18.5 C
Bhopal

महाराष्ट्र में 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत: गोंदिया में बेकाबू बस रेलिंग से टकराने के पलटी, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

प्रमुख खबरे

गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया है। गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर खजरी गांव के करीब बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस भीषण हादसे में जहां 12 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं डेढ़ दर्जन घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसकी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सभी घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के पीछे की वजह बाइक को बचाने के चक्कर में बस का अनियंत्रित होना बताया गया है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है साथ मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस भंडारा से गोदिंया आ रही थी। हादसा गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास हुआ। बस के पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों के मुताबिक घटना 12.30 बजे के करीब की है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर से बस अनकंट्रोल हुई और सड़क किनारे की रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई।

मौके से भागा ड्राइवर
एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। चश्मदीदों के मुताबिक, बस ड्राइवर हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। राहगीरों के सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल (केटीएस) में भर्ती कराया। हादसे का शिकार हो चुकी बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे