मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए राज ठाकरे को बुलावा भेजा गया है, लेकिन जानकारी मिली है कि बैठक में शामिल नहीं होंगे।
मुंबई – देश भर की सियासत अब लाउड स्पीकर की आवाज को कम करने या फिर निरन्तर जारी रखने को लेकर गर्माई हुई है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में भी जमकर सियासत हो रही है। जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन इस बेहद खास बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख यानि मनसे के राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन राज ने आने माना कर दिया है।
राज ने दिया है 3 मई तक का वक्त
महाराष्ट्र में लाइडस्पीकर को लेकर गर्माई सियासत के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने उद्वव ठाकरे के द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को बताया कि राज ठाकरे ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए केवल 3 मई तक का समय दिया है। ऐसे में माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाकर मामले को खत्म करने की कोशिश की है।
राज ठाकरे की चेतावनी नहीं उलझाया उद्धव को
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को तीन मई तक का वक्त दिया था, राज ने कहा था कि यदि समय रहते लाउडस्पीकर नहीं हटाये गए तो वे मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राज की चेतावनी के बाद इस बैठक के हंगामेदार होने की पूरी आशंका है। 3 मई तक के वक्त के साथ राज ने कहा था कि वे भारतीय जनता पार्टी के विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले राणा दंपती का मुद्दा भी उठाएंगे।