नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे के बाद 72 घंटे में नई सरकार का गठन होना था। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी महायुति नए सीएम का ऐलान नहीं कर सकी है। सूत्रों की मानें तो इसकी बड़ी वजह है महायुति के अंदर सीएम पद को चल रही खींचतान। एक ओर जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण सीएम पद अपने पास रखना चाहती है, तो वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी खींचतान के कारण अब अभी तक नए सीएम का ऐलान नहीं हो सका है। इन सबके बीच शिवसेना शिंदे गुट का बड़ा बयान सामने आ गया है। शिवसेना ने साफ शब्दों में कह दिया है कि शिंदे डिप्टी सीएम का स्वीकार नहीं करेंगे। शिवसेना के इस बयान से नए सीएम को लेकर और विवाद बढ़ सकता है।
बता दें कि बीजेपी की अगुवाई में महायुति गठबंधन 230 सीटें जीतने में कामयाब रही है। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है। भाजपा ने जहां अकेले 132 सीटें जीती है, तो वहीं शिंदे शिवसेना ने 55 और एनसीपी अजीत पवार ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। इन सबके बाद भी अब तक महायुति नए सीएम के नाम ऐलान नहीं कर सकी।
शिंदे सीएम बने तो आने वाले चुनावों में होगा फायदा
शिंदे शिवसेना का कहना है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे। शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया। इस बात को देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मानते हैं। इसलिए शिंदे मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी मांग है कि जो चेहरा सामने आया है, उसे प्राथमिकता देनी चाहिए। बीजेपी अगर हमारी डिमांड पूरी करती है तो लोगों में अच्छा मैसेज जाएगा। अगर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनते है तो आने वाले चुनावों में हमें फायदा होगा। शिंदे की वजह से ही चुनाव में महायुति को फायदा हुआ है।
हम रामदास अठावले को गंभीरता से नहीं लेते
एकनाथ शिंदे को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि शिवसेना कह चुकी है कि हम अठावले को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि वो रामदास अठावले हैं, हम उनको सीरियस नहीं लेते, वो केंद्र के नेता हैं, केंद्र की राजनीति करें। महाराष्ट्र की राजनीति कैसे करनी है वो हम अच्छे से जानते हैं। जो लोग हमें गद्दार कहते है, वो अब घर मे बैठेंगे। मुझे नहीं लगता एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकारेंगे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था।