25.1 C
Bhopal

महाराष्ट्र चुनाव: महायुति के बीच जल्द होगा सीटों का बंटवारा, शाह ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ देर रात की माथा पच्ची

प्रमुख खबरे

मुंबई। महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले राजनीतिक दल सीट शेयरिंग को लेकर माथा पच्ची करने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच महाराष्ट्र से महायुति गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल महायुति गठबंधन की सहयोगी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों में से 70 से 80 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ने पर आम सहमति बना ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई।

बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा से करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही और एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला हो जाएगा। हालांकि सीएम ने बैठक का ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ‘समन्वय के साथ बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।’ मंगलवार रात को एक होटल में हुई बैठक में अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। बाद में इस बैठक में एनसीपी चीफ अजित पवार और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए। बैठक देर रात करीब 12.30 बजे तक चली। इसके बाद होटल में किसी भी नेता ने मीडिया से बात नहीं की। रात में ही सीएम शिंदे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिंदे ने संकेत दिए कि महायुति गठबंधन में जल्द ही सीट बंटवारे पर फैसला हो सकता है।

गौरतलब है कि अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे। महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहा है। महायुति गठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।

अभी भाजपा विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी
पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि महायुति गठबंधन के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों में से 70-80 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ने पर आम सहमति बन गई है। उन्होंने संकेत दिए कि सीट बंटवारे में जीतने की क्षमता मानदंग होगी। वर्तमान विधानसभा में भाजपा 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिंदे की शिवसेना के 40, अजित पवार की एनसीपी के पास 41 और कांग्रेस के 40 विधायक हैं। वहीं शिवसेना यूबीटी के 15, एनसीपी (एसपी) के 13 विधायक हैं। अन्य 29 हैं। कुछ सीटें खाली हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे