BJP ने इन 18 को सभी जिम्मेदारियों से किया मुक्त, जानें क्यों हुई यह बड़ी कार्रवाई

भोपाल। उज्जैन के महाकाल मंदिर के नंदी हाल में जबर्दस्ती घुसने और मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से झूमाझटकी के मामले में भाजपा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। शीर्ष नेतृत्व ने उज्जैन भाजयुमो नगर अध्यक्ष और भाजयुमो जिला अध्यक्ष समेत लगभग 18 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। बता दें कि इस मामले जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जहां कड़ी नाराजगी जताई थी, वहीं कल भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने सख्त कार्रवाई की बात कहकर नोटिस जारी किया था और साथ भोपाल आकर सभी पदधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे।
वैभव पवार ने कार्यवाई करते हुए कहा कि 10 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के दौरान इन सभी कार्यकतार्ओं द्वारा महाकाल मंदिर परिसर में किया गया व्यवहार अनुचित था। इससे मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंची है, एवं पार्टी की प्रतिष्ठा का भी नुकसान हुआ है। आप सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को निदेर्शानुसार सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है।
पदो से मुक्त किए गए नामों में उज्जैन नगर के जिला अध्यक्ष अमय शर्मा और उज्जैन ग्रामीण के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र वाघेला उर्फ बाबू, सौरभ गोशर, लक्की गुर्जर, शुभम डबेवाला, नागदा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भवानी देवड़ा, कार्यकर्ता- ऋषि बाली, राहुल बैस, कमल सालानी, शिम्पी शर्मा, प्रिंस लौधवाल, सौरभ यादव, विनोद मालवीय, ऋषभ मालवीय, तनय अग्रवाल, गोवर्धन सिंह डोडिया को युवा मोर्चा की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया हैं।
बता दें कि हाल ही के दिनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या धार्मिक नगरी उज्जैन के दौरे पर आए थे जहां महाकाल मंदिर में उन्होंने पूजन अर्चन किया था इस दौरान तेजस्वी सूर्या के साथ कुछ कार्यकर्ता गर्भगृह में चले गए थे तो वहीं कुछ कार्यकर्ता बाहर ही रह गए थे जिसके बाद बाहर रह गए कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए गर्भगृह में घुसने की कोशिश की थी जहां इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए शीर्ष नेतृत्व ने कार्रवाई की है, जहां कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से मुक्त किया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी हुए थे नाराज
धार्मिक नगरी उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के महाकाल मंदिर पहुंचने के बाद कार्यकतार्ओं की ओर से सुरक्षाकर्मियों के साथ की गई अभद्रता के घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी नाराजगी व्यक्त की थी, जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जहां इसके बाद अब भाजयुमो नगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष समेत लगभग 18 कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।