ताज़ा ख़बर

आम आमदी को फिर लगा बड़ा झटका: पेट्रोल 35 तो डीजल 37 पैसे आज फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और और दिन एक नया रिकॉर्ड (new record) बनता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कच्चे तेल का महंगा होना। इस बीच महंगाई की मार (Effect of inflation) झेल रहे आम लोगों को सरकारी तेल कंपनियों (government oil companies) ने आज फिर बड़ा झटका दिया है। डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। बता दें कि देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार चुकी हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.57 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 111.77 रुपये व डीजल की कीमत 102.52 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 106.43 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.68 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.01 रुपये लीटर है तो डीजल 98.92 रुपये लीटर है।

लगातार महंगा होने के साथ पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल (Petroleum Marketing Company Indian Oil) कॉर्पोरेशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन आॅयल के पंप पर पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है।





सबसे महंगा इन राज्यों में बिक रहा पेट्रोल-डीजल
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.84 94.57
मुंबई 111.77 102.52
कोलकाता 106.43 97.68
चेन्नई 103.01 98.92

अक्टूबर में अब तक कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?
अक्टूबर महीने में तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। इस महीने में अब तक 14 बार ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के साथ पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल 4.70 रुपये तक बढ़ गया है। कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल में इजाफा होना तय है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button