मध्यप्रदेश

शिवराज के मंत्री का अजीबो गरीब बयान: कहा- आमदनी बढ़ी तो महंगाई करनी पड़ेगी स्वीकार, सब कुछ फ्री में नहीं मिल सकता

भोपाल। जहां एक ओर देश की जनता महंगाई की मार से त्राहिमाम कर रही है, तो वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज सरकार के मंत्री (minister in shivraj government) जनता के जख्मों पर नमक (salt on the wounds of the people) रगड़ने का काम कर रहे हैं। इस बीच आज मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेन्द्र सिंह सियोदिया (Panchayat and Rural Minister Mahendra Singh Siodiya) ने इंदोर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने महंगाई (Inflation) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी की आमदनी बढ़ गई हो तो महंगाई भी स्वीकार करनी पड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पर आपसे प्रैक्टिकल बात करना चाहूंगा। क्या आम आदमी की आमदनी (income of common man) नहीं बढ़ी है? अगर आदमनी बढ़ी और आपको यह स्वीकार है तो थोड़ी-बहुत महंगाई भी स्वीकार (inflation is accepted) करनी चाहिए। हर चीज तो सरकार फ्री में नहीं दे सकती है। सरकार को राजस्व भी इसी से मिलता है। सभी विकास कार्य भी चलते हैं। पब्लिक को समझना चाहिए कि हमारी आमदनी बढ़ रही है तो महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए।

वहीं, पेट्रोल डीजल (petrol diesel) के बढ़ते दामों को लेकर मंत्री ने कहा, ‘आप यह नहीं कह सकते, 10 साल पहले मुझे छह हजार तनख्वाह मिलती थी और आज 50 हजार मिल रही है तो आप कहें कि पेट्रोल डीजल की कीमत वही रहे जो 10 साल पहले थी। यह संभव नहीं है।

महंगाई कभी वर्तमान दर से नहीं नापी नहीं जाती। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि किस वर्ग की महंगाई नहीं बढ़ गई। क्या व्यापारियों को अधिक मूल्य नहीं मिल रहा? क्या सब्जी पैदा करने वाला का मूल्य नहीं बढ़ा? क्या दूध उत्पादन करने वाला का रेट नहीं बढ़ा। आमदनी तो प्रत्येक वर्ग की बढ़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button