12 C
Bhopal

ममता ने जताई इच्छा: अगर मौका मिले तो इंडी गठबंधन की कमान संभालने के लिए हैं तैयार, कहा- मैं बंगाल में रहते निभा सकती हूं दोनों जिम्मेदारी

प्रमुख खबरे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लाक को लीड करने की इच्छा जाहिर की है। एक इंटरव्यू के दौरान ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में इंडी गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो वह इंडिया ब्लॉक की कमान संभालने के लिए तैयार है। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, अगर मौका मिला तो इंडिया गठबंधन को चलाने के लिए मैं तैयार हूं। मैं यहां मुख्यमंत्री रहते हुए दोनों जिम्मेदारी निभा सकती हूं।

ममता बनर्जी ने बातचीत के दौरान कहा , “मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा।” ममता ने कहा- मुझे मौका मिले तो मैं इस गठबंधन को लीड जरूर करूंगी। उन्होंने कहा, “मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं। ममता बनर्जी का यह बयान उनकी पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा कांग्रेस और अन्य इंडिया ब्लॉक सहयोगियों को लेकर दिए बयान के बाद सामने आया है।कल्याण बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक को अपने अहंकार को अलग रखना चाहिए और ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में मान्यता देनी चाहिए।

ममता बोलीं- रणनीतिकारों के जरिए चुनाव नहीं जीते जाते
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेने के सवाल पर ममता ने कहा- कुछ रणनीतिकार घर बैठे सर्वे करते हैं और बाद में सर्वे को बदल देते हैं। वे चीजों की प्लानिंग कर सकते हैं, व्यवस्थित कर सकते हैं, लेकिन वोटर्स को बूथ पर नहीं ला सकते। सिर्फ बूथ कार्यकर्ता ही गांवों और लोगों को जानते हैं, ये ही लोग चुनाव जिताते हैं। चुनावी रणनीतिकार सिर्फ आर्टिस्ट हैं, जो पैसे के बदले अपना काम करते हैं, लेकिन उनके जरिए चुनाव नहीं जीते जाते हैं।

पार्टी तय करेगी की उत्तराधिकारी कौन होगा
वहीं ममता से पार्टी में उनके उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा- टीएमसी एक अनुशासित पार्टी है। यहां कोई भी नेता अपनी शर्तें तय नहीं कर सकता। पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए क्या सबसे अच्छा है। हमारे पास विधायक, सांसद, बूथ कार्यकर्ता हैं, जो तय करेंगे कि मेरे बाद पार्टी कौन संभालेगा। ममता बनर्जी के करीबी नेताओं और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी नेताओं के बीच मतभेद की स्थिति ळटउ में लंबे समय से देखने को मिली है। इसे लेकर ममता ने कहा- पार्टी के लिए हर कोई महत्वपूर्ण है। आज का नया चेहरा कल का अनुभवी होगा।

कांग्रेस का चुनावों में रहा निराशाजनक प्रदर्शन
आपको बता दें कि बीजेपी ने जहां महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड संख्या में सीटें हासिल कीं तो वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली, जबकि इंडिया ब्लॉक ने झारखंड में जेएमएम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मजबूत वापसी की। कांग्रेस ने अपनी हार का सिलसिला जारी रखा, महाराष्ट्र में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया और झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम के एक दूर के जूनियर पार्टनर के रूप में सामने आई और विपक्षी ब्लॉक में इसकी भूमिका और भी कम हो गई क्योंकि अन्य सहयोगियों ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पहले कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे