भोपाल। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं पास छात्रों के हित में बड़ा फैसला। दरअसल विभाग ने कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए तय की गई 13 की आयु सीमा को खत्म कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी किए आदेश के अनुसार 13 से थोड़ी कम उम्र होने के बाद भी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा। विभाग के इस फैसले का लाभ प्रदेश के हजारों छात्रों को मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि इससे पहले 8वीं उत्तीर्ण कर चुके 13 साल से कम उम्र के बच्चों को 9वीं में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था और ना ही हाईस्कूल-हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए उनके नामांकन कराए जा रहे थे। इससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही थी। अब सरकार के आदेश के बाद बच्चे नौवीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। प्रदेश में 12 जुलाई स्कूल में प्रवेश की अंतिम तारीख है। इसके चलते जिलों से आयु सीमा का बंधन खत्म करने की मांग उठ रही थी।