ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

मप्र में भी सख्ती: शिवराज ने कोरोना रोकने नाइट कर्फ्यू समेत जरूरी कदमों पर चर्चा के दिए निर्देश

भोपाल। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है। कोविड-19 के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्थिति विकराल हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए, जोकि इस साल के दैनिक मामलों में सर्वाधिक हैं। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शिवराज सरकार कई तहर की पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है।

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने टीम को नाइट कर्फ्यू समेत कोरोना प्रसार को रोकने वाले अन्य जरूरी कदमों पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कल एक बैठक आयोजित की जाएगी, अगर आवश्यक हुआ, तो नाइट कर्फ्यू समेत कुछ और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मध्यप्रदेश में 743 नए मामले
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस वायरस से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गई है। मध्यप्रदेश में 2,59,967 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और 4,740 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 263 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 139 और जबलपुर में 45 नए मामले आए।

85 दिन बाद एक दिन में मरीजों की सर्वाधिक संख्या
वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें