मप्र में बेलगाम हुआ कोरोना: पिछले 24 घंटे में 1300 से अधिक संक्रमित, इसमें 60% से ज्यादा केस भोपाल-इंदौर और जबलपुर से

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1322 नए केस मिले हैं। इनमें से 60% से अधिक 816 मरीज केवल तीन शहरों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मिले। यहां जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, उसे कंट्रोल करने के लिए रविवार को लॉकडाउन किया गया है। चिंताजनक यह है कि कोरोना की टेस्ट संख्या बढ़ने साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। इतना ही नहीं संक्रमण दर का ग्राफ भी ऊपर जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोरोना बुलेटिन के अनुसार भोपाल में 382, इंदौर में 326 व जबलपुर में 108 नए पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल और इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 से ज्यादा हो गई है, यानी कोरोना से ठीक होने वालों से ज्यादा संक्रमित होने वालों की संख्या है। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 8 हजार पहुंचा।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में यह आंकड़ा 8 हजार पहुंच गया है। आंकड़े बताते हैं कि 1 मार्च से 20 मार्च के बीच एक्टिव केस 5 हजार से अधिक आए हैं। प्रदेश में 1 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 2901 थी, जो 20 मार्च को 600 हो गई है।
20 दिन में 42 मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें रतलाम, ग्वालियर और बुरहानपुर में हुईं। मार्च माह के 20 दिनों में कोरोना से 42 लोग मरे हैं। कोरोना की जंग हारने वालों का आंकड़ा 3906 हो गया है।
62% मौतें 7 जिलों में हुईं
प्रदेश में कोराना का पहला केस 18 मार्च 2020 को जबलपुर में आया था। एक साल में संक्रमितों की संख्या 2,75,727 हो गई है। इस एक साल की अवधि में कोरोना से सबसे ज्यादा मौंते इंदौर में हुईं। आंकड़े देखें तो 62% मौंते केवल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित 7 जिलों में हो चुकी हैं।