मप्र में बेलगाम कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 2300 से अधिक मरीज, 10% की दर से आ रहे पॉजिटिव केस

-
15000 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
-
मप्र में अब तक 4 हजार के करीब लोगों की हो चुकी है मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा दर से कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए। बीते चौबीस घंटों में 23 हजार 249 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें से 2323 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पॉजिटिव दर 9.9% रही। यह इस साल सबसे ज्यादा है। इसी कारण अब एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के पार 15 हजार 150 हो गई है। मौत का आंकड़ा भी 4 हजार के करीब पहुंच गया है। बीते चौबीस घंटों में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक 3967 हो गई है। अगर यही गति रही तो एक सप्ताह में ही यह आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच जाएगा।
इंदौर में 600 के पार और भोपाल में 500 के करीब
इंदौर और भोपाल में लगातार हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो इंदौर में कोरोना के नए केस 600 के पार पहुंच गए हैं, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 500 के करीब आ गया है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 609 और भोपाल में 469 नए केस मिले। जबलपुर में 159 नए केस आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ग्वालियर में 95 और रतलाम में नए केस 94 आए। इसके अलावा 15 जिलों में 20 अधिक नए केस आए हैं।
यह भी पढ़ें: राजधानी में नाइट कफ्यू: जिला प्रशासन ने 9 के बजाय 8.30 बजे की बंद करवा दी दुकानें, टाइम को लेकर हुई बहस
52 में से 50 जिलों में संक्रमित मिले
प्रदेश की बात की जाए तो 52 जिलों में से सिर्फ निवाड़ी और श्योपुर में बीते 24 घंटों में एक भी नया केस नहीं आया, लेकिन शेष 50 जिलों में नए केस मिले हैं। हालांकि निवाड़ी में 3 और श्योपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 है। एक्टिव केस के मामले में भोपाल नंबर पर एक पर हैं। यहां पर कुल एक्टिव केस 3965 हो गए हैं, जबकि इंदौर में 3286, जबलपुर में 1129, उज्जैन में 641, रतलाम में 553 और ग्वालियर में 502 सक्रिय मरीज हैं।