17.9 C
Bhopal

मप्र में बंद होंगे मदरसे, मीडिया के सवालों पर सीएम मोहन ने दिया दो टूक जवाब

प्रमुख खबरे

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मदरसों में जल्द ताला लग सकता है। यह संकेत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में दिए हैं। अमरवाड़ा चुनाव प्रचार के लिए गए सीएम मोहन से जब मीडिया ने मप्र में मदरसों को बंद करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि चिंता मत करो, धीरे-धीरे मदरसे सहित सब कुछ बंद करेंगे। बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उप-चुनाव होना है। सीएम मोहन चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुरलाखापा गांव पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

सीएम ने सुरलाखापा गांव में आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर भोजन किया। सीएम को पारंपरिक तरीके से माहुल की पत्तल में देशी भोजन परोसा गया। जिसमें दोने भी रखे गए थे. इसमें कुटकी का भात, कढ़ी, मक्के की रोटी और भर्ता परोसा गया। सीएम ने कहा कि ‘यह भारत की परंपरा है। अगर गांव में जाओ और गांव के हिसाब से भोजन न करो तो गांव में आना बेकार है। बताया जा रहा है कि सीएम ने आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर पर भोजन किया।

अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान
आपको बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 21 जून तक नामंकन दाखिल किए गए। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच हुई। 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे