12 C
Bhopal

मप्र कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी: इंदौर में लगे पोस्टरों से नदारद रहे सिंघार-कटारे, बैठक में मौजूद थे प्रदेश सह प्रभारी भी

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें अब आम बात नहीं रही। कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी किसी न किसी वजह से बाहर आती ही रहती है। जो पार्टी के सारे दावों की पोल खोलकर रख देती है। अब इससे जुड़ा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां पर 16 दिसंबर के विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। जहां बैठक हो रही थी उसके पीछे और शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन इस सभी पोस्टरों से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की तस्वीर नदारद रही।

बता दें कि कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मप्र कांग्रेस 16 दिसंबर के विधानसभा घेराव करने जा रही है। जिसकी रणनीति बनाने को लेकर इंदौर में यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी समेत कई नेता भी मौजूद रहे। बैठक के पीछे लगाए गए पोस्टर में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तस्वीर तो लगाई लेकिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को नजरअंदाज कर दिया गया।

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष के बीच दूरियां लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि अब बैठकों में भी उनकी तस्वीरों को तव्वजों नहीं दी जा रही है। हालांकि अभी इस पर उमंग सिंघार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे