कंगना रनौत बोली: काम न होने से नहीं भर पाई पिछले साल का टैक्स, इंटररेस्ट चार्ज भी देने हूं तैयार

मनोरंजन : नई दिल्ली। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) ने दावा किया है कि वह देश में सबसे ज्यादा tax भरती हैं। लेकिन पिछले साल अपना टैक्स न चुका पाने पर कहा कि उनके हमारे पास कोई काम नहीं था इसलिए देरी हुई। actress ने आगे यह भी कहा कि कि अगर सरकार बकाया रकम पर इंटररेस्ट चार्ज (interest charge) करती भी है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- मैं हाईएस्ट टैक्स स्टैब (Highest Tax Stab) में आती हूं। मैं अपनी इनकम का 45 प्रतिशत टैक्स देती हूं। जबकि मैं हाईएस्ट टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं लेकिन काम ना होने के कारण मैं पिछले साल का आधा टैक्स नहीं दे पाई।
कंगना का पोस्ट
अपनी जिंदगी में पहली बार मैंने टैक्स भरने में देरी की है, लेकिन अगर सरकार बकाया टैक्स राशि पर मुझे interest charge करती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर समय से मजबूत बन सकते हैं।
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी (Most awaited film Thalaivi) रिलीज होनी है। लेकिन कोरोना केसेस (corona cases) के बढ़ने की वजह से कंगना की ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हो पाई है। थलाइवी को सिनेमाघरों में 23 अप्रैल को रिलीज होना था। थलाइवी के अलावा कंगना की तेजस, धाकड़ पाइपलाइन में हैं।