मध्यप्रदेश

राहत: शिवराज ने कहा- काबू में आया कोरोना, सभी 52 जिलों में संक्रमण दर 5% से नीचे

  • अनलॉक पर नजर रखें, कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित हो

मध्य प्रदेश: भोपाल। मध्यप्रेश में अनलॉक (Unlock) होने के चार दिनों के बाद भी कोरोना (Corona) अभी नियंत्रण में है। संक्रमण (Infection) के लिहाज से अब कोई भी जिला रेड जोन (red zone) में नहीं है और सभी 52 जिलों में संक्रमण दर (infection rate) 5% से नीचे आ गई है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा (review) के दौरान कहा कि प्रदेश महामारी (Pandemic) को पीछे छोड़कर इससे बाहर निकल चुका है और इससे पूरी तरह मुक्ति पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। CM ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री (Minister in charge) एवं कोविड प्रभारी अधिकारी (covid officer in charge) अपने-अपने जिलों में अनलॉक प्रक्रिया पर पूरी नजर रखें तथा Covid अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल में कोरोना अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित कराने के लिए प्रभारी मंत्री के निर्देशन में ‘कोविड सेफ्टी टीम’ (covid safety team) का कार्य माइक्रो मॉनिटरिंग (micro monitoring) का उत्तम उदाहरण है। अन्य जिले भी इसका अनुसरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन (vaccination) कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र (defense Curl) का कार्य करता है, इसकी गति बढ़ाई जाए। वैक्सीनेशन में 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता को, विदेश जाने वाले विद्यार्थियों, ठेलेवालों, दुकानदारों आदि को प्राथमिकता दी जाए। CM मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।





30 जिलों में 1% से कम पॉजिटिविटी
प्रदेश के 30 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी 1% से कम है तथा 22 जिलों में साप्ताहिक औसत (weekly average) पॉजिटिविटी 1% से 5% तक है। सभी 52 जिलों की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी 5% से कम है। प्रदेश के 3 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ तथा कटनी में कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। चार जिलों भिंड, मंडला, सिंगरौली तथा टीकमगढ़ में एक-एक नए प्रकरण आए हैं।

तीन जिलों में ही 20 से अधिक प्रकरण
प्रदेश के 3 जिलों इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर में ही कोरोना के 20 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 287, भोपाल में 183, जबलपुर में 71, ग्वालियर में 17 तथा रतलाम में 16 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी (weekly positivity) 4.9%, भोपाल की 3.8%, जबलपुर की 1.8%, ग्वालियर की 1.4% तथा रतलाम की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 2.1% है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button