मध्यप्रदेश

मप्र में कंट्रोल पर कोरोना: 24 घंटे में मिले सिर्फ 991 नए मरीज, यह 75 दिनों में सबसे कम

मध्य प्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना काल (Corona times) में लगाई पाबंदियों (restrictions) पर एक जून से सख्ती के साथ ढील देने के बाद लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही साथ कोरोना की रफ्तार (corona speed) में भी ब्रेक लगता जा रहा है। मप्र में बीते 24 घंटे में एक हजार से से भी कम 991 नए मरीज (991 new patients) मिले हैं, यह 75 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों (active patients) की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। वर्तमान समय में मप्र में 17,136 सक्रिय मामले हैं जिनमें 7 हजार से भी कम मरीज अस्पताल में हैं। इससे पहले प्रदेश में 30 मार्च को 917 केस मिले थे।

प्रदेश में इंदौर को छोड़कर शेष 51 जिलों में 7 दिनों की पॉजीटिविटी दर (positivity rate) 5% या उससे कम है। यदि यह कम होती है या स्थिर रहती है तो कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) में छूट बढ़ा दी जाएगी। लेकिन कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा 8 हजार 113 के पार हो गया है। सरकारी बुलेटिन (government bulletin) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों ने दम तोड़ा है। भोपाल सहित 31 जिलों में कोरोना से एक भी मौत दर्ज हुई। जबकि 10 जिलों में सिर्फ 1-1 मौत हुई है। महानगरों की बात करें तो इंदौर और जबलपुर में 4-4 मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि भोपाल और ग्वालियर में 2-2 लोगों की कोरोना से जान गई है।





14 जिलों में 5 या उससे कम संक्रमित मिले
पिछले 24 घंटे में अलीराजपुर में एक भी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, जबकि 14 जिलों में 5 या इससे कम केस आए हैं। भिंड और हरदा में मात्र 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि खंडवा, डिंडौरी और दमोह में 2-2 केस मिले। प्रदेश में सबसे जयादा इंदौर में 338, भोपाल में 191, जबलपुर में 83 व ग्वालियर में 29 नए संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में अनलॉक के पहले दिन 1 जून की स्थिति

14 जिलों में 5 या इससे कम संक्रमित मिले है।

पॉजीटिविटी रेट 2% से नीचे आ गया है

रिकवरी रेट 96% से अधिक है।

51 जिलों में 7 दिनों की पॉजीटिविटी दर 5% या उससे कम है।

इंदौर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 6% है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button