सीबीआई भोपाल की टीम ने 679 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में गुजरात की तेल कंपनी के अहमदाबाद और मेहसाणा में छापा मारा। CBI ने ये कार्रवाई बैंक आफ इंडिया (bank of india) के साथ 678 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में की है।
मध्य प्रदेश : भोपाल। सीबीआई (CBI) की भोपाल टीम ने गुजरात की तेल कंपनी (oil company) के 6 ठिकानों पर छापामारी की है। भोपाल की इसी टीम ने पिछले सप्ताह भी फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (Food Corporation of India) के अफसरों को रिश्वत लेते पकड़ा था और उनके घरों से तीन करोड़ से अधिक नकद बरामद किए थे। इससे पहले मार्च में भी CBI ने 11 राज्यों के 100 से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर बैंकों से हुई धोखाधड़ी उजागर की थी। इसी सिलसिले में भोपाल और निवाड़ी जिले में भी दो कंपनियों पर छापे मारकर 200 करोड़ की धोखाधड़ी उजागर की गई थी।
सीबीआई भोपाल की टीम ने 679 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में गुजरात की तेल कंपनी के अहमदाबाद और मेहसाणा में छापा मारा। CBI ने ये कार्रवाई बैंक आफ इंडिया (bank of india) के साथ 678 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में की है। इसमें मेहसाणा स्थित तेल कंपनी विमल आयल और उसके निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
CBI सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद और मेहसाणा में कार्रवाई के दौरान कंपनी परिसर और कंपनी निदेशकों के आवास की भी तलाशी ली गई। मामले के आरोपित जयेशभाई चंदूभाई पटेल, मुकेश कुमार नारणभाई पटेल, दितिन नारायणभाई पटेल और मोना जिग्नेशभाई आचार्य ने bank of india से संबंधित आठ बैंकों से करीब 810 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था।
बैंक को 678.93 करोड़ रुपये का हुआ था नुकसान
सूत्रों के मुताबिक यह कर्ज 2014 से 2017 के बीच अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया गया। इससे बैंक को 678.93 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मालूम हो, बैंक और धोखाधड़ी का यह मामला गुजरात से संबंधित है, लेकिन CBI की एसी-4 ब्रांच का कार्य क्षेत्र देशभर में है, इसलिए भोपाल की टीम ने वहां कार्रवाई की है।