मध्यप्रदेश

महिलाओं ने जीता चुनाव और पतियों ने ले ली गोपनीयता की शपथ, MP में लोकतंत्र की ऐसे उड़ीं धज्जियां

भोपाल। एमपी गजब है…! कई बार यह स्लोगन चरितार्थ भी होता दिख जाता है। अब जिस में मामले में यह स्लोगन सटीक बैठ रहा है, वह मामला मध्यप्रदेश के सागर और रीवा जिले से आया है और यह मामला थोड़ा गंभीर भी है। दरअसल दोनों जिलों में चुनीं हुई महिला सरपंचों और महिला पंचों को शपथ लेनी थी। लेकिन उनकी जगह पर पतियों को सरेआम शपथ दिला दी गई। हद तो तब और गई जब शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सरपंच और पंच के लिए चुनी गईं महिलाएं मौजूद तक नहीं रहीं।

पहले सागर जिले की बात कर लेते हैं। जिले के मूड़रा जरुआखेड़ा के हुए पंचायत चुनाव में 20 में से 10 पद पर महिला पंच निर्वाचित हुई हैं। लेकिन जब गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तो इसमें कोई भी महिला पंच शपथ लेने नहीं पहुंची बल्कि सभी 10 महिलाओं के परिजनों ने शपथ ले ली। जब इस मामले में पंचायत सचिव और सहायक सचिव से सवाल किया गया तो दोनों ने बेतुका बयान दिया।

ग्राम पंचायत सचिव ने अपनी सफाई में कहा कि यह पहला सम्मेलन था। इसमें कोई परेशानी ना हो इसलिए महिला पंचों के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई है। वहीं, सचिव ने ये स्वीकार भी किया कि हमें निर्देश नहीं हैं। ना ही संविधान में निर्वाचित सदस्य के अलावा किसी अन्य को उसकी जगह शपथ लेने का अधिकार है। ये मामला सामने आने के बाद अब देखना होगा कि जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।





वहीं अब रीवा जिले की बात करें तो जिले के गंगेव जनपद के पताई ग्राम पंचायत में महिला उप सरपंच की जगह पति को पंचायत सेक्रेटरी ने शपथ दिला दी। जैसे ही यह मामला जिला पंचातय सीईओ के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत सचिव को निलंबित कर दिया है। इसी तरह की लापरवाही 2 अन्य जगहों पर सामने आई है। नईगढ़ी जनपद के लेडुआ पंचायत में पत्नी की जगह पति को पंच पद की शपथ दिलाई गई। इसी तरह नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष के पति ने सरपंच पति और जेठ को अलग-अलग से शपथ दिला दी गई।

पंचायत सेक्रेट्री को सीईओ ने किया निलंबित
जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखडे ने शिकायत के बाद जनपद गंगेव के ग्राम पंचायत पताई सचिव पवन कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। यहां नवनिवार्चित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाई गई। समारोह में उपसरपंच मंजू सिंह के स्थान पर उनके पति पुनीत सिंह ने शपथ ली। उक्त शिकायत को संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ के प्रतिवेदन पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबन के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button