प्रमुख खबरें

जनरल बिपिन रावत के भाई जल्द होंगे भाजपा में शामिल, बोले-पार्टी कहेगी तो लड़ूंगा चुनाव

नई दिल्ली। बीते आठ दिसंबर को कुन्नूर विमान हादसे (Coonoor plane crash) में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (karnal vijay ravat) जल्द ही भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं। कर्नल रावत ने इस संबंध में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) से दिल्ली में मिलकर बात भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे जल्द ही देहरादून (Dehradun) में औपचारिक तौर पर भाजपा की सदस्यता लेंगे।

एक खास बातचीत में विजय रावत ने कहा भी कि मैं बीजेपी के लिए काम करना चाहता हूं। वह बोले कि हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी से मिलती है। अगर बीजेपी कहेगी तो चुनाव भी लड़ूंगा। बता दें कि अगले महीने 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है और चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे।





हेलिकॉप्टर क्रैश में हुआ बिपिन रावत का निधन
बता दें कि 8 दिसंबर को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य की मौत हो गई थी। उस वक्त रावत वायुसेना के MI-17 V5 हेलीकॉप्टर में सवार थे। हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ था। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) एकमात्र जिंदा बचे थे, जिनका निधन भी 15 दिसंबर को हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button