मध्यप्रदेश

दो महानगरों में कमिश्नर सिस्टम शुरू: मकरंद को भोपाल तो इंदौर की हरिनारायणचारी को मिली जिम्मेदारी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को लागू की गई पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) के तहत आज पुलिस अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी  (1997 batch IPS officer)और मंख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के OSD रहे मकरंद देउस्कर (Makarand Deuskar) को भोपाल (Bhoapl)और इंदौर (Indore) के IG हरिनारायणचारी मिश्रा (Harinarayanchari Mishra) को इंदौर का पुलिस कमिश्नर (police commissioner) बनाया गया है। जबकि भोपाल जोन के ADG साईं मनोहर (Sai Manohar) को OSD  मध्यप्रदेश भवन नईदिल्ली (Madhya Pradesh Bhawan New Delhi) भेजा गया है। साईं मनोहर की पत्नी IFS  अधिकारी हैं जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इस वजह से वे काफी समय से दिल्ली में ही पदस्थापना चाह रहे थे।

जारी आदेश के मुताबिक भोपाल के एसएसपी सिस्टम के प्रमुख डीआईजी इरशाद वली (DIG Irshad Wali) और इंदौर के एसएसपी सिस्टम के प्रमुख डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapuria) को जिलों से नहीं हटाया गया है बल्कि वहीं पदस्थापना कर दी गई है और उन्हें एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा इंदौर (पश्चिम) एसपी महेश चंद्र जैन को डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इदौर में जोन-3 और जोन-4 उनके जिम्मे होंगे।

इसी तरह भोपाल (उत्तर) एसपी विजय खत्री को जोन-3 की जिम्मेदारी सौंपी है। जोन-4, ट्रैफिक के साथ ही अन्य दायित्व भी उनके पास होंगे। भोपाल (दक्षिण) एसपी साई कृष्ण एस. थोटा को डिप्टी कमिश्नर जोन-1 बनाया गया है। जोन-2, क्राइम के साथ ही देहात पुलिस एसपी की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी। राज्य शासन ने भोपाल और इंदौर के एसएसपी सिस्टम में काम कर रहे पुलिस अधीक्षकों को पुलिस उपायुक्त बनाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इनमें इंदौर में महेश चंद्र जैन, आशुतोष बागरी, अरविंद तिवारी, मोती उर रहमान और भोपाल में विजय खत्री, साईं कृष्ण एस थोटा, अंकित जैसवाल, अभिनव विश्वकर्मा शामिल हैं।

मगर अभी भोपाल और इंदौर को एक-एक डीआईजी यानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मिलना है जिनके आदेश फिलहाल जारी नहीं हुए हैं। वहीं अभी चार-चार पुलिस उपायुक्तों की पदस्थापना होना भी बाकी है। इसी तरह तरह भोपाल और इंदौर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को भी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। यह संख्या भी घोषित सिस्टम के मुताबिक कम है तो अन्य अधिकारियों की पदस्थापना बाद में होने की संभावना है।

इंदौर (पूर्व) एसपी आशुतोष बागरी को डिप्टी कमिश्नर जोन-1 बनाया है। फिलहाल जोन-2 और इंदौर देहात एसपी का दायित्व भी उन पर होगा। इंदौर एसपी (मुख्यालय) अरविंद तिवारी को डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बनाया गया है। उन पर ट्रैफिक समेत कुछ अन्य दायित्व भी होंगे। भोपाल के एएसपी (जोन-1) अंकित जैसवाल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जोन-1 बनाया गया है। इसी तरह सीएसपी (जहांगीराबाद, भोपाल) अभिनव विश्वकर्मा को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (जहांगीराबाद) और सीएसपी (आजादनगर, इंदौर) मोती उर रहमान को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। मोती उर रहमान पर साइबर, डेटा एनालिसिस समेत कुछ अन्य जिम्मेदारियां होंगी।

कारगर होगा नया सिस्टम: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि महानगरों में कई तरह की नई समस्याएं सामने आती हैं। इसी को देखते हुए इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है। इससे इन शहरों में अपराधों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। नया सिस्टम प्रभावी और कारगर साबित होगा।

अपनाया आईजी पुलिस कमिश्नर सिस्टम
देश के कई महानगरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम में पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस कमिश्नर बनाया जाता है। मद्रास और कोलकाता जैसे महानगर में भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पुलिस कमिश्नर बनाया जाता है। भोपाल और इंदौर शहरों में मद्रास या कोलकाता जितनी आबादी या अपराधिक आंकड़े नहीं है जिससे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर बनाया जाए। हालांकि गुरुवार को घोषित पुलिस कमिश्नर सिस्टम में यह प्रावधान किया गया है लेकिन फिलहाल आईजी को पुलिस कमिश्नर बनाकर संकेत दिया गया है कि अभी इसी रैंक के अधिकारियों की पदस्थापना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button