मप्र में नेतृत्व परिर्वतन के अटकलों पर गृहमंत्री नरोत्तम के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने किया खारिज

मध्यप्रदेश: इंदौर। मप्र में इन दिनों चल रही नेतृत्व परिवर्तन जोर पकड़ रही है। इसके बाद से पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मीडिया से बातचीत के दौरान इन अटकलों को खारिज किया। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों को निराधार बताया है।
सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ये अटकलें एकदम बकवास हैं, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा। उन्होंने कहा-देखिए… मीडिया कुछ भी कहानी बना दे। मैं जो कुछ देख रहा हूं, पढ़ रहा हूं, उसमें कोई दम नहीं है, वह सब बकवास है।
विजयवर्गीय ने कहा सब सामान्य मेल मुलाकात है, आजकल कोरोना काल में लोगों के पास काम भी कम है, ऐसे में व्यक्तिगत संबंध ही मधुर कर रहे हैं, इसको राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है। यह पूछे जाने पर कि आपका भी नाम आ रहा है, विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं अभी दूसरी जगह लगा हुआ हूं।’
मुलाकात के बाद इन चचार्ओं ने पकड़ा जोर
गौरतलब है कि विजयवर्गीय पिछले दिनों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर मुलाकात करने पहुंचे थे, फिर अगले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) से गृहमंत्री की मुलाकात हुई थी। इसके बाद इन चचार्ओं ने जोर पकड़ लिया था। इंदौर शहर से ताल्लुक रखने वाले विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी हैं, जहां उनकी पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने में नाकाम रही।