मध्यप्रदेश

कल से और राहत: 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं होटल-जिम, सिनेमा-स्वीमिंगपूल को नहीं इजाजत

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (Corona) से मची तबाही के बाद पर लगी पांबदियों (restrictions) से राहत मिलती जा रही है। पिछले दिनों दी गई ढील के बाद राज्य सरकार (state government) ने और राहत देते हुए शहर में दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। जबकि सिनेमा, स्वीमिंगपूल को ओपन करने की इजाजत नहीं दी है। हालांकि सरकार ने सभी जगह पर शॉपिंग मॉल (Shopping Mall), जिम (gym), होटल-रेस्टोरेंट (hotel restaurant) को 50% के साथ खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (guideline) के बाद जिलों में बनाई जिला क्राइसिस कमेटियां (District Crisis Committees) अपने स्तर पर ढील का आदेश जारी करेंगी। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मप्र में कल से और ज्यादा छूट दी जा सकती है। बता दें कि इंदौर जिले में शॉपिंग मॉल और जिम खोलने के आदेश हो गए हैं। इस संबंध में इंदौर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने सरकार से अनुमति मांगी थी, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी थी। अब सरकार प्रदेश के बाकी जिलों के लिए नए गाइडलाइन जारी करने जा रही है।





रविवार का कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा
प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार रविवार का कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) जारी ही रहने की संभावना है। वहीं, नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रहेगा। इस पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां अपने स्तर पर निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में और छूट देने के संकेत दे दिए थे। वहीं, करीब दो महीने से बंद कारोबार को व्यापारी और जिम एवं होटल-रेस्टोरेंट संचालक सरकार से खोलने की मांग कर रहे थे।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 242 नए केस
मध्यप्रदेश में सोमवार को 242 नए संक्रमित मिले। वहीं, 36 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। सरकार की तरफ से जारी होने वाली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 516 मरीज ठीक हुए। अभी प्रदेश में 3941 एक्टिव मरीज हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button