हनीट्रैप की पेन ड्राइव का मामला: कमलनाथ को आज घेरेगी SIT, खुद के पास पेन ड्राइव होने का किया था दावा

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) हनीट्रैप की पेन ड्राइव (Honeytrap pen drive) हमारे पास है पर दिए बयान पर घिरते जा रहे हैं। इसको लेकर सत्ता पक्ष लगातार उन पर हमला कर रहा है। इस बीच आज कमलनाथ से एसआईटी (SIT) भी पूछताछ करेगी। उनके बयान के आधार पर एसआईटी ने दो दिन पहले उन्हें नोटिस भी दिया था। मध्यप्रदेश में हनीट्रैप की जांच कर रही SIT ने श्यामला हिल्स स्थित उनके आवास पर बुधवार को पूछताछ के लिए रहने को कहा था। एसआईटी दोपहर 12 बजे के बाद उनसे पूछताछ करेगी। साथ ही एसआईटी ने कमलनाथ से पेन ड्राइव की भी मांग की । हालांकि SIT के नोटिस (notice) के बाद कमलनाथ ने कहा कि उनके पास हनीट्रैप की कोई पेन ड्राइव मौजूद नहीं है।
उमंग सिंघार के बचाव में उतरे थे कमलनाथ
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी (suicide) कर ली थी। वो मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा था कि कुछ दिनों बाद वो उससे शादी करने के वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर केस दर्ज कर लिया था। उसके बाद कमलनाथ ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि उनके पास भी हनीट्रैप की pen drive है। उनके कहने का मतलब था कि भाजपा नेताओं के हनीट्रैप वाला वीडियो उनके पास भी मौजूद है। कमलनाथ ने बताया था कि मृतक के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं की । इसके बावजूद उमंग पर केस दर्ज कर दिया गया। यह राजनीति से प्रेरित केस है, इसे तत्काल वापस लेने की जरूरत है।
हनीट्रैप को लेकर मचा था सियासी तूफान
यह मामला 2019 का है। कुछ महिलाओं ने प्रदेश के कुछ नेताओं और अधिकारियों को अपने जाल में फंसाकर सीडी बनाई थी, जिसके बाद कई आपत्तिजनक वीडियो (offensive video) भी सामने आए थे। इसके बाद सूबे में हंगामा मचा था। इस मामले में कुछ महिलाओं की गिरफ्तारी भी हुई थी, जिसकी सुनवाई इंदौर की एक अदालत में चल रही है।