मध्यप्रदेश

मप्र में फिर शुरू होगी कन्या विवाह योजना, अब राशि भी मिलेगी 55 हजार: पचमढ़ी की चिंतन बैठक में शिवराज बोले

भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार की दो दिनों से पचमढ़ी में चिंतन बैठक चल रही है। रविवार को हुई चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में फिर कन्या विवाह योजना शुरू की जाएगी। यहीं नहीं अब यह नए स्वरूप में शुरू की जाएगी। बता दें कोरोना महामारी की वजह से कन्या विवाह योजना पिछले दो सालों से बंद थी।

शिवराज ने कहा कि पहले इस योजना को दो विभाग मिलकर संचालिक करते थे, लेकिन अब इसे सामाजिक न्याय विभाग संचालिक करेगा और आयोजन की राशि भी 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार की जा रही है। शिवराज ने कहा कि योजना में गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप दिया जाएगा। हर साल आयोजित होने वाले समारोह का विकासखंड स्तर पर पहले से तारीख तय कर प्रचार प्रसार किया जाएगा। वहीं सीएम ने 2 मई से लाडली लक्ष्मी योजना-2 शुरू करने की भी जानकारी दी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आर्थिक उन्नयन शामिल
मुख्यमंत्री ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश की ऐसी योजना है जो यहां शुरू हुई और बाद में किसी ने किसी रूप में दूसरे राज्यों ने इसे शुरू किया। 43 लाख लाड़़ली लक्ष्मी आज प्रदेश में हैं जो 12वीं या कॉलेज में पढ़ रही है। चौहान ने कहा कि ये लाड़ली अब उन्हें मामा कहकर पुकारती हूं। दो मई को ला़ड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा तो दो से 11 मई तक मनाया जाएगा।

लाड़ली के स्वावलंबन और आर्थिक उन्नयन के लिए कुछ और फैसले लिए जा रहे हैं जिन्हें दो मई को लाड़़ली लक्ष्मी दिवस के दिन घोषित किया जाएगा। लाडली लक्ष्मी योजना-2 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री ऊषा ठाकुर, मीना सिंह तथा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है। यह योजना 2 मई को आरंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पचमढ़ी में विभिन्न विभागों की तीन से 11 जनवरी में आयोजित समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गई। की।

प्रदेश में 48 हजार करोड़ के होंगे निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग, बजट व्यय का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर निश्चित समयावधि में योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए उसकी समीक्षा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 48 हजार करोड़ के निर्माण कार्य होना है। अत: निर्माण कार्य के लिए पीआईयू सहित प्रतिष्ठित तथा अच्छी साख वाली संस्थाओं को सूचीबद्ध किया जाए। इनमें भारत सरकार की संस्थाओं को भी सम्मिलित किया जाए।

सात अप्रैल को अन्न उत्सव
चौहान ने कहा कि गरीब कल्याण योजना छह महीने और जारी रखे जाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना भी चलती है। दोनों का मिलाकर संचालित किया जाएगा। एक ही दुकान से इनका संचालन करने की योजना बनाई जाएगी और इसमें कॉमन सर्विस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। सात अप्रैल को अन्न उत्सव मनाया जाएगा जिसका हर दुकान पर आयोजन होगा।

जांच, पेंशन प्रकरण समयसीमा में निपटाएं
बैठक में जानकारी दी गई कि सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत कार्यालयों के डिजिटिलाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय जांच, पेंशन प्रकरण आदि का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

भामाशाह योजना दोबारा शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के अनुरूप देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मध्य प्रदेश के योगदान का स्पष्ट रोडमैप बनाकर उसे समय-सीमा में क्रियान्वित किया जाए। भामाशाह योजना पुन: आरंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों को राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए।

ग्रामीण परिवहन का पायलट प्रोजेक्ट होगा शुरू
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश में 8 हजार 700 पटवारियों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जा चुके हैं। लैण्ड टाइटलिंग का कार्य जारी है। भूमि संबंधी मामलों के निराकरण में ड्रोन की मदद ली जाए। प्रदेश में डिजिटिलाइजेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सायबर तहसील स्थापित की जाए। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की प्रगति की जानकारी भी दी गई। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण परिवहन परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट विदिशा में लागू किया जाएगा।

हर गांव में बनेगा खेल मैदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में खेल मैदान विकसित किया जाए। भूमि चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया जाए और मनरेगा के अंतर्गत खेल मैदान विकसित किए जाएं। बैठक में जानकारी दी गई कि हर्बल उत्पादों के व्यापार से बिचौलियों को हटाने के लिए वेब पोर्टल विकसित किया गया है, तथा उनके विक्रय के लिए प्रत्येक जिले में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार वन क्षेत्र को अतिक्रमण से बचाने तथा उनके बेहतर प्रबंधन के लिए रहवासियों की सहभागिता से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। मई माह में शिवपुरी, जबलपुर, रीवा और सतना में वन समितियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सीएम राइज स्कूल 13 जून से शुरू होंगे
सीएम चौहान ने कहा कि सीएम राइज स्कूल के भवन बनने में समय लगेगा जो 24 करोड़़ की लागत से बनेंगे। जून से भवन बनना शुरू हो जाएंगे। जहां भवन की उपलब्धता होगी, वहां ऐसे 350 स्थानों पर 13 जून से शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। भवन बन जाने पर उन्हें वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा। भूमि के लिए रणनीति बनाई है जिससे समय कम लगे और एकसमान डिजाइन बनाई जाएगी। शिक्षकों को ट्रेनिंग के साथ उनका नियमित मूल्यांकन भी होगा।

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक
शहरों में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे। 22 अप्रैल से इन्हें खोला जाएगा और नगरीय क्षेत्रों में इन्हें खोला जाएगा। मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। मई के महीने से जिलास्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। पशुओं के लिए टेली मेडिसन सुविधा शुरू की जा रही है। फसलों के लिए भी टेली मेडिसन की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button