मध्यप्रदेश

मप्र के इन जिलों में 1500 मेगावाट के सोलर पार्कों का भूमिपूजन, शिवराज बोले-जितनी जरूरत हो उतनी ही जलाएं बिजली

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर (Agar), शाजापुर (Shajapur) और नीमच (Neemuch) जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह Union Minister RK Singh() ने 1500 मेगावाट के सोलर पार्कों (Solar Parks) का भूमिपूजन एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान (Energy Literacy Campaign) (ऊषा) का शुभारंभ किया। इस दौरान शिवराज ने कहा है कि मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 2030 तक देश की ऊर्जा आवश्यकता की 50 प्रतिशत आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में तय सीमा में इस लक्ष्य को हासिल करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं सीएम ने ऊर्जा साक्षरता अभियान को लेकर अनावश्यक रूप से बिजली का उपयोग नहीं करने के लिए सलाह दी। जितनी जरूरी हो उतनी बिजली जलाएं लेकिन फालतू बिजली ना जले इसका इंतजाम करो। मैं खुद CM हाउस में एक भी बल्ब फालतू नहीं चलने देता हूं। कई बार मैं खुद बिजली का बल्ब बुझाता हूं। जहां पर आकर्षक रोशनी हो वहां भी बिजली का उपयोग करने से बचे।

उन्होंने आगे कहा कि PM ने हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाई है। मध्यप्रदेश आज बिजली उत्पादन में आत्म-निर्भर है। प्रदेश में प्रतिदिन 22 हजार मेगा वॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। राज्य सरकार पानी, कोयले, हवा और सूरज सभी माध्यमों से बिजली बना रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 5300 मेगा वॉट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से भी सौर ऊर्जा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इसी बीच केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश आज शिवराज सिंह के नेतृत्व विकास कर रहा है। भाजपा की सरकार (BJP government) ने मध्य प्रदेश के साथ देश में भी ऊर्जा के क्षेत्र मे उन्नति की है। पूरे भारत में 7 वर्ष में 1 लाख 58 हजार मेगावाट बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर गांव-हर घर तक बिजली पहुंचा दी है। यदि कोई घर छूट गया हो तो बता दें, वहाँ भी बिजली पहुंचा दी जाएगी। सरकार ने एक लाख 59 हजार किलोमीटर बिजली ग्रिड बनाई है और लेह, लद्दाख तक हर घर में बिजली पहुँचाई है।

केन्द्रीय मंत्री संह ने कहा कि देश में सौर ऊर्जा के माध्यम से साफ और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने पर तेज गति से कार्य हो रहा है। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अनुकरणीय कार्य हो रहा है। सौर ऊर्जा उत्पादन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नवम्बर माह तक गरीबों को नि:शुल्क राशन प्रदाय की योजना को अब 31 मार्च 2022 तक के लिये बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button