मध्यप्रदेश

ब्लैक फंगस का बढ़ा खतरा: इंदौर में अब तक 44 की गई जान, 500 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती

मध्यप्रदेश: इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की रफ्तार तो कम पड़ती जा रही है लेकिन ब्लैक फंगस (black fungus) का बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर जिले में दिखाई दे रहा है। वहां पर black fungusके संक्रमण से मौतें बढ़ती जा रही हैं और कल सोमवार को ही दो मरीजों की जान चली गई है। अब तक जिले में ब्लैक फंगस से 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 500 से अधिक मरीज अभी भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

ब्लैक फंगस से ग्रस्त मरीज सबसे पहले मई में अरबिंदो और बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इसके बाद से लगातार सिलसिला जारी है। पहले इसके इलाज में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन को लेकर परिजन भटकते रहे। कुछ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इंजेक्शन उपलब्ध हुए। इलाज शुरू हुआ।

करीब 10 दिन पहले 12 हजार एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन (Amphoteresin-B Injection) शहर को उपलब्ध हुए, लेकिन इनसे अधिकांश मरीजों को ठंड लगने, बुखार आने, उल्टी-दस्त की शिकायतें हुई। इस कारण इनके डोज की अवधि ज्यादा की गई, लेकिन फिर भी स्थिति वैसी ही रही। इसके चलते ये इंजेक्शन बंद कर दिए गए। अब इन्हें लाइपोजोमल (amphotericin) इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।





एमवाय अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी
पूर्व में MY अस्पताल में 225 मरीज भर्ती थे, लेकिन इनकी संख्या अब 308 हो गई है। अस्पताल की तीसरी, चौथी, पांचवीं व छठी मंजिलों पर इन्हें भर्ती किया गया है। सोमवार को भी 16 नए मरीजों को भर्ती किया गया। कुल 308 मरीजों में से 17 कोविड पॉजिटिव (covid positive) , 245 पोस्ट कोविड post covid(), जबकि 46 मरीजों में Corona की हिस्ट्री नहीं पाई गई। वर्तमान में रोज 8 से 10 सर्जरी हो रही है। सोमवार को भी 10 सर्जरी हुई। इनके सहित अब तक 413 मरीजों की सर्जरी हो चुकी हैं।

मरीजों की endoscopy भी जारी है। सोमवार को 30 मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। इनके समेत अब तक 719 एंडोस्कोपी हो चुकी हैं। ऐसे ही 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया। इनके समेत 222 मरीजों को डिस्चार्ज हो चुके हैं। अहम यह कि भर्ती मरीजों में से आधे से ज्यादा आसपास के दूसरे जिलों के मरीज हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button