गुजरात में भीषण हादसा: सड़क के किनारे सो रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, 8 की मौके पर ही मौत

अहमदाबाद। आज सुबह गुजरात (Gujrat) के अमरेली में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रक (uncontrollable truck) ने सड़क किनारे सो रहे करीब दस मजदूरों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत (Eight people including two children died) हो गई है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं, जिनको तत्काल इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा अमरेली में सावरकुंडला (savarkundala) के बाढडा गांव के पास हुआ है। हादसे का वक्त तड़के तीन बजे के आसपास हुआ है। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ट्रक ड्राइवर (truck driver) को गिरफ्तार किया और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि ड्राइवर कहीं शराब पीकर तो ट्रक नहीं चला रहा था, जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान पूजाबेन सोलंकी (8), लक्ष्मीबेन सोलंकी (30), शुकनबेन सोलंकी (13), हेमराजभाई सोलंकी (37), नरशीभाई सांखला (60), नवधनभाई सांखला (65), वीरमभाई राठौड़ (35) और लालाभाई राठौड़ (20) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Chief Minister Vijay Rupani) ने ट्वीट (Tweet) किया, अमरेली जिले के सावरकुंडला के बरदा गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना के प्रत्येक पीड़ित के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी। प्रार्थना है कि प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें। ऊं शांति।
CM ने जांच के दिए आदेश
मुख्यमंत्री रुपाणी ने हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर अमरेली को तत्काल पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।