कर्नाटक: शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी मिलते ही आज बोम्मई करेंगे कैबिनेट विस्तार, क्षेत्रीय संतुलन पर होगा फोकस

ताजा खबर : नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) की कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) इसी सिलसिले में दिल्ली दौरे पर हैं। इस बीच बोम्मई ने बताया है कि शीर्ष नेतृत्व (top leadership) से मंत्रिमंडल का विस्तार की हरी झंडी मिलने के बाद आज ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो विधायक मंत्री बनाए जाएंगे उनका नाम पूर्व सीएम से विचार के बाद ही तय होगा।
कर्नाटक के सीएम ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) सरकार में रहे मंत्रियों को ध्यान में रखकर नए मंत्रि मंडल का गठन किया जाएगा। नाम तय करते समय क्षेत्रीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व के संतुलन पर भी ध्यान होगा। उप-मुख्यमंत्री (deputy chief minister) के मसले पर भी बैठक में फैसला होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग-अलग राय है। बी वाई विजयेंद्र के मसले पर बुधवार की बैठक में मुद्दा साफ हो जाएगा।
येदियुरप्पा नहीं करेंगे हस्तक्षेप
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई राज्य की कैबिनेट में फेरबदल पर चर्चा के लिए दिल्ली में हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि वह नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि उनके उत्तराधिकारी और नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पार्टी नेतृत्व के परामर्श से अपनी टीम चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।
साथ ही येदियुरप्पा ने बताया था कि बोम्मई दिल्ली में हैं, कुछ दिनों में वह केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि उनके मंत्रिमंडल में कौन होना चाहिए, मैं इसमें दखल नहीं दूंगा कि किसे मंत्री बनाया जाना चाहिए या नहीं। बोम्मई पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, वह चर्चा करेंगे और अपने कैबिनेट मंत्रियों को चुनेंगे।